Shivani Gupta
16 Sep 2025
Shivani Gupta
15 Sep 2025
अटलांटा। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हुई पहली बहस देखने वाले ज्यादातर लोगों की नजर में मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन के मुकाबले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रदर्शन बेहतर रहा। यह वर्ष 2020 की स्थिति के उलट है, जब बहस देखने वालों ने 81 वर्षीय डेमोक्रेट (बाइडेन) को उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी ट्रंप के मुकाबले बेहतर उम्मीदवार के रूप में देखा था।
एसएसआरएस द्वारा आयोजित सीएनएन फ्लैश सर्वेक्षण के अनुसार, बहस देखने वाले पंजीकृत लोगों में से 67 प्रतिशत से 33 प्रतिशत लोगों ने कहा कि ट्रंप ने बेहतर प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति पद की तीन बहसों में से पहली बहस अटलांटा में हुई, जिसकी मेजबानी सीएनएन ने की। बहस से पहले उन्हीं मतदाताओं (55 प्रतिशत से 45 प्रतिशत) ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बाइडेन के मुकाबले ट्रंप बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
सीएनएन की ओर से कहा गया कि सर्वेक्षण के नतीजे केवल उन मतदाताओं के बीच बहस के प्रति राय को प्रतिबिंबित करते हैं जो इसमें शामिल हुए हैं और यह पूरी मतदान करने वाली समस्त जनता के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है। बहस पर नजर रखने वालों में डेमोक्रेटिक- गठबंधन की तुलना में रिपब्लिकन- गठबंधन की संभावना पांच अंक अधिक थी। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, ये नतीजे वर्ष 2020 की उस स्थिति से अलग हैं, जब बहस पर नजर रखने वालों ने राष्ट्रपति पद की बहस में बाइडेन को ट्रंप से बेहतर बताया था।
बहस देखने वालों में से 57 प्रतिशत ने कहा कि उन्हें देश का नेतृत्व करने के लिहाज से बाइडेन की क्षमता पर असल में कोई भरोसा नहीं है, और 44 प्रतिशत ने कहा कि उन्हें ऐसा करने के लिहाज से ट्रंप की क्षमता पर असल में कोई भरोसा नहीं है। केवल 36 प्रतिशत का कहना है कि उन्हें देश का नेतृत्व करने के लिहाज से ट्रंप की क्षमता पर बहुत भरोसा है, लेकिन बाइडेन के बारे में इस तरह की बात केवल 14 फीसदी ने कही। यह सर्वेक्षण उन 565 पंजीकृत अमेरिकी मतदाताओं पर आधारित है, जिन्होंने बहस देखने की बात स्वीकार की।
राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप के बीच राष्ट्रपति पद की चुनाव प्रक्रिया की पहली बहस के दौरान अर्थव्यवस्था, सीमा, विदेश नीति, गर्भपात और राष्ट्रीय सुरक्षा की स्थिति पर बहस हुई। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को झूठा और अमेरिकी इतिहास का सबसे खराब राष्ट्रपति करार दिया। गुरुवार रात को बाइडेन और ट्रंप के बीच लगभग 90 मिनट हुई बहस के दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर निजी हमले किए। बाइडेन ने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को मूर्ख और हारा हुआ व्यक्ति करार दिया। डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवार बाइडेन ने ट्रंप का जिक्र करते हुए कहा, मैं हाल में डी-डे के लिए फ्रांस में था और मैंने उन सभी नायकों के बारे में बात की जिन्होंने जान न्यौछावर की। मैं द्वितीय विश्व युद्ध और प्रथम विश्व युद्ध में मारे गए नायकों के कब्रिस्तान में गया, जहां उन्होंने (ट्रंप) जाने से इनकार कर दिया था।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कभी प्रतिद्वंद्वी रहे भारतीय मूल के अमेरिकी उद्योगपति विवेक रामास्वामी ने कहा है कि वैसे तो उनसे कहा नहीं गया है लेकिन वह ट्रंप प्रशासन में दूसरे नंबर (उपराष्ट्रपति पद) पर रहकर अपनी सेवा देने में सम्मानित महसूस करेंगे। हालांकि रामास्वामी ने स्पष्ट किया कि इस संबंध में ट्रंप के प्रचार अभियान दल ने उनसे संपर्क नहीं किया है। आयोवा कॉकस में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद रामास्वामी (38) 2024 में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी की दौड़ से जनवरी में अलग हो गए थे। वहां ट्रंप के नाम पर मुहर लगी थी। पहले कुछ अमेरिकी मीडिया ने खबर दी थी कि रामास्वामी इस पद की उम्मीदवारी में आगे चलने वालों में शामिल हो सकते हैं। वैसे राष्ट्रपति पद के लिए हाथ आजमाने की घोषणा करने से पहले वह अधिक चर्चित नहीं थे। अटलांटा में राष्ट्रपति पद के लिए बाइडेन और ट्रंप के बीच हुई बहस से इतर जैव प्रौद्योगिकी उद्योगपति रामास्वामी ने कहा, मैं डोनाल्ड ट्रंप के बारे में विभिन्न बातों में से एक के बारे में जो सोचता हूं, मैंने उनमें जो देखा है और जो असल में टेलीविजन पर नहीं आ पाता है, वह यह है कि वह दूसरे कार्यकाल के प्रति अधिक महत्वाकांक्षी हैं।