
जबलपुर। अनियंत्रित वाहन ने गोरखपुर थाना अंतर्गत छोटी लाइन में पैदल जा रहे एक युवक को रौंद दिया। वाहन की टक्कर से युवक का सिर डिवाइडर से टकरा गया, जिसमें उसके सिर में गंभीर चोट आई। युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
ये भी पढ़ें: कव्वाल परवाज पर FIR : नरोत्तम मिश्रा बोले- राष्ट्रविरोध का ख्याल दिल से निकाल दें; कानपुर पहुंचीं MP पुलिस की 2 टीमें
सड़क हादसे में युवक की मौत
गोरखपुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, विक्टोरिया अस्पताल के कंपाउंडर मनीष सोंधिया ने सूचित किया कि मदन महल निवासी अनिल पासी पिता मथुरा प्रसाद पासी (45) की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसे जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पुलिस की प्रारंभिक जांच में ये तथ्य सामने आया है कि युवक पैदल रोड पार कर रहा था। तभी फोर व्हीलर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के दौरान युवक डिवाइडर से टकरा गया और इलाज के दौरान सिर में अधिक चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।