
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। अब मेकर्स ने इसके ट्रेलर को रिलीज कर दिया है। दरअसल, टीजर के सामने आते ही लोग इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ट्रेलर में भारत में साल 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड दिखाया गया है। साथ ही इस घटना के बाद भारत में हुए कानूनी लड़ाई और अन्य घटनाओं पर भी प्रकाश डाला गया। यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेतृत्व में न्याय की लड़ाई पर बेस्ड है। इसके साथ फिल्म को लेकर अक्षय कुमार का भी एक बयान सामने आया। दरअसल, ट्रेलर के एक सीन में अक्षय को कोर्ट रूम में गाली देते देखा गया। इस पर रियेक्ट करते हुए अक्षय ने कहा- ‘हमारे लिए अंग्रेजी सरकार की गुलामी सबसे बड़ी गाली हैं।’ बता दे की फिल्म में अक्षय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सी शंकर नायर के किरदार में नजर आ रहे हैं।
दमदार ट्रेलर देख फिल्म के लिए एक्ससिटेड है यूजर्स
ट्रेलर की शुरुआत 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग हत्याकांड की झलक से होती है। इसके बाद अक्षय कुमार, जो फिल्म में सर सी शंकर नायर की भूमिका निभा रहे हैं, अदालत में जनरल डायर से सवाल करते नजर आते हैं। वह पूछते हैं कि ‘जलियांवाला बाग में भीड़ को हटाने के लिए क्या कोई चेतावनी दी गई थी, क्या आंसू गैस छोड़ी गई थी या हवा में गोली चलाई गई थी।’
इस पर जनरल डायर जवाब देते हैं ‘नहीं,’
जिसके बाद अक्षय कुमार उन्हें घेरते हुए कहते हैं कि ‘फिर बिना किसी चेतावनी के गोली चला दी गई।’
इस पर जनरल डायर इसे जायज ठहराते हुए कहा- ‘वह भीड़ नहीं, बल्कि आतंकवादी थे।’
इसके साथ ट्रेलर में आर माधवन को विपक्ष के वकील के रूप में दिखाया गया है, जो अदालत में ब्रिटिश क्राउन का पक्ष रखते हैं। वहीं, अनन्या पांडे एक ऐसी महिला के रूप में नजर आती हैं, जिन्होंने उस दौर में कानून की पढ़ाई के लिए दाखिला लिया था। ट्रेलर दमदार है और इसे देखकर दर्शकों की फिल्म को लेकर उत्सुकता चरम पर पहुंच गई है।
गोली भी मार दी होती तो कम होता- अक्षय कुमार
ट्रेलर के एक सीन में अक्षय कुमार को कोर्ट रूम में गाली देते देखा गया, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि ‘अंग्रेजी हुकूमत की गुलामी ही सबसे बड़ी गाली है।’ जब इसे लेकर उनसे दिल्ली में ट्रेलर लॉन्च के दौरान सवाल किया गया, तो उन्होंने बेझिझक स्वीकार किया और कहा-
‘हां मैंने इस शब्द का इस्तेमाल किया। लेकिन जिन शब्दों का इस्तेमाल ट्रेलर में भारतीयों के लिए किया गया था- ‘तुम अभी भी गुलाम हो!’, वो आपके लिए गाली नहीं थी? मुझे लगता है कि उससे बड़ी गाली और कुछ नहीं हो सकती। मुझे खुशी होती अगर आपने मेरे (F**k You)’ कहने के बजाय ‘गुलाम’ शब्द के इस्तेमाल के बारे में कुछ कहा होता। मेरे हिसाब से अगर ऐसे समय पर हम लोगों ने गोली भी मार दी होती ना तो भी कम होता।’
‘केसरी: चैप्टर 2’ इस किताब पर आधारित
फिल्म केसरी: चैप्टर 2 रघु पलाट और पुष्पा पलाट की किताब द केस दैट शुक द एम्पायर पर आधारित है। यह फिल्म मशहूर बैरिस्टर सी शंकरन नायर के जीवन पर केंद्रित है, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई उजागर करने के लिए ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। बता दे कि रघु पलाट, सी शंकरन नायर के परपोते हैं।
इसी महीने रिलीज होगी ‘केसरी: चैप्टर 2’
पहले यह फिल्म 14 मार्च 2025 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब इसकी रिलीज डेट बदलकर 18 अप्रैल 2025 कर दी गई है। केसरी: चैप्टर 2 को धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है। इसमें अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे अहम किरदार निभा रहे हैं।