
भोपाल। राजधानी भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तड़के करीब 4 बजे वृंदावन ढाबे के पास एक आइशर ट्रक और डंपर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक केबिन में फंस गया।
भिड़ंत में बिखर गया सामान
मिसरोद थाना प्रभारी मनीष राज सिंह भदौरिया ने बताया कि घटनास्थल पर ट्रक के आसपास काफी मात्रा में गिट्टी बिखरी हुई मिली, जिससे यह स्पष्ट होता है कि डंपर पूरी तरह से गिट्टी से लदा हुआ था। पुलिस का मानना है कि तेज स्पीड या लापरवाही के चलते दोनों भारी वाहन आमने-सामने टकरा गए। हादसे के बाद डंपर का चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
केबिन में फंसा रहा चालक
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद ट्रक चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया था। आसपास मौजूद लोगों और पुलिस ने काफी कोशिशों के बाद उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, और पुलिस उसकी पहचान के लिए आसपास के थानों में जानकारी भेज रही है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि दुर्घटना कैसे हुई और डंपर चालक कौन था। कुछ राहगीरों और ढाबे के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।
https://x.com/i/status/1911303222825738545
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद : एक और ‘नीले ड्रम’ की धमकी, पत्नी बोली- 55 टुकड़े कर ड्रम में फ्रीज कर दूंगी! घबराया पति पहुंचा थाने