जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

कान्हा, पेंच और बांधवगढ़ में पर्यटक बिखेरेंगे खुशियों के रंग

होली से 10 दिन पहले और 15 दिन बाद तक नेशनल पार्कों की सफारी बुक, होटल और रिसॉर्ट भी फुल

हर्षित चौरसिया-जबलपुर। आमतौर पर नए साल के पहले से फुल होने वाले नेशनल पार्कों में अब होली की भी रौनक बढ़ रही है। इस बार पर्यटक परिवार के साथ रंगों का त्योहार नेशनल पार्कों में मनाने जा रहे हैं। बांधवगढ़, कान्हा, पेंच, सतपुड़ा और पन्ना में होली के 10 दिन पहले से लेकर15 दिन बाद तक सभी सफारी बुक हो चुकी हैं।

इन स्थानों के होटलों और रिसॉर्ट्स में बुकिंग का आंकड़ा बढ़ा है। इन पार्कों में स्थित होटल, रिसॉर्ट्स में नो-रूम की स्थिति बनी हुई है। रिसॉर्ट्स संचालकों ने रूम का किराया करीब 25 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। इसमें थ्री स्टार होटल, रिसॉर्ट में एक दिन के रूम का किराया 4 हजार से बढ़ाकर 6 हजार कर दिया गया है। फाइव स्टार होटल में किराया 35 हजार से 40 हजार के बीच है।

कुछ ऐसी है पार्कों में बुकिंग की स्थिति

ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल के मुताबिक कोर जोन भ्रमण के लिए कान्हा पार्क में 5 मार्च से लेकर 28 मार्च तक। सतपुड़ा नेशनल पार्क में 25 मार्च तक, पन्ना नेशनल पार्क में 28 मार्च तक व बांधवगढ़ व पेंच में 31 मार्च तक बुकिंग फुल बताई जा रही है। पार्कों के कोर जोन में सफारी फुल चल रही है। वहीं बफर जोन में सफारी को लेकर पर्यटकों का रुझान बहुत कम है। अधिकारी उम्मीद जता रहे हैं कि होली के दो से तीन दिन पहले बफर जोन की सफारी भी पैक हो जाएगी।

पर्यटकों के मनोरंजन के लिए ट्राइबल डांस का आयोजन किया है। श्रीअन्न से बने हुए व्यंजनों को भी सेलिब्रेशन के दौरान पर्यटकों को परोसा जाएगा। होली के लिए रिसॉर्ट की बुकिंग फुल हो चुकी है। -ज्ञानेन्द्र तिवारी, टाइगर डेन रिसॉर्ट बांधवगढ, उमरिया

होली के लिए होटल व रिसॉर्ट संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वे कार्यक्रम के दौरान तेज आवाज में साउंड न बजाएं। पार्क में सुबह व शाम की सफारी होली के बाद तक पैक हो चुकी है। -रविन्द्रमणि त्रिपाठी, फील्ड डायरेक्टर, कान्हा नेशनल पार्क

संबंधित खबरें...

Back to top button