Aakash Waghmare
15 Nov 2025
Manisha Dhanwani
15 Nov 2025
Aakash Waghmare
15 Nov 2025
Aakash Waghmare
14 Nov 2025
Aakash Waghmare
12 Nov 2025
सेंचुरियन। तिलक वर्मा (नाबाद 107) के पहले अंतरराष्ट्रीय शतक की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां 11 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर छह विकेट पर 219 रन बनाये । जवाब में हेनरिच क्लासेन (41) के आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदें लगभग खत्म होती दिखी जब उसे 14 गेंद में 53 रन बनाने थे।
मार्को जानसेन हालांकि आक्रामक इरादों से ही आये थे और 17 गेंद में पांच छक्कों और चार चौकों की मदद से उन्होंने मेजबान टीम को मैच में लौटाने की कोशिश की । अर्शर्दीप सिंह ने जानसेन को तीन गेंद बाकी रहते पगबाधा आउट करके भारत को चार मैचों की सीरीज में 2-1 की अपराजेय बढ़त दिला दी । चौथा और आखिरी मैच शुक्रवार को खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका के लिए क्लासेन ने 22 गेंद में 41 रन बनाए और जानसेन ने आक्रामक अर्धशतक जड़ा । दक्षिण अफ्रीका की टीम सात विकेट पर 208 रन ही बना सकी । रिकी रिकेलटन (20) एक बार फिर नाकाम रहे । इससे पहले भारतीय पारी में तिलक को अभिषेक वर्मा का बखूबी साथ मिला। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन माक्ररम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया । बाईस वर्ष के तिलक वर्मा ने पारी में सात छक्के और आठ चौके लगाए। उनकी पारी की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 प्रारूप में दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाया ।
