
शिवपुरी। मध्य प्रदेश, जिसे देश का “टाइगर स्टेट” कहा जाता है, को एक और नई सौगात मिली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को माधव टाइगर रिजर्व में एक बाघिन को छोड़ा, जिसे पन्ना टाइगर रिजर्व से लाया गया था। इसके साथ ही यहां बाघों की संख्या बढ़कर छह हो गई है।
बाउंड्री वॉल का लोकार्पण
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने माधव टाइगर रिजर्व के प्रतीक चिन्ह का अनावरण किया। साथ ही 13 किलोमीटर लंबी बाउंड्री वॉल का भी लोकार्पण किया गया, जिससे टाइगर रिजर्व की सुरक्षा और वन्यजीव संरक्षण को और मजबूती मिलेगी।
इस दौरान में मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
सीएम ने कहा- “टाइगर स्टेट” के रूप में प्रसिद्ध मध्यप्रदेश को अब 9वां टाइगर रिजर्व मिलने से वन्यजीव संरक्षण को नई मजबूती मिलेगी। यह टाइगर रिजर्व बाघों की संख्या बढ़ाने और उनके प्राकृतिक आवास को संरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। माधव टाइगर रिजर्व में बाघों की बढ़ती संख्या न केवल पर्यावरण संरक्षण बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा देगी। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और शिवपुरी क्षेत्र का विकास भी गति पकड़ेगा।
पन्ना से बाघिन का किया गया रेस्क्यू
क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व अंजना सुचिता तिर्की ने बताया कि प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य जीव) भोपाल से प्राप्त अनुमति अनुसार पन्ना टाइगर रिजर्व की बाघिन पी-234 (23) 22 उम्र लगभग 25 माह को आज सुबह 8 बजे रेस्क्यू वाहन द्वारा माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी के लिए रवाना किया गया है। इस बाघिन को प्राप्त करने के लिए माधव राष्ट्रीय उद्यान से डॉक्टर जितेंद्र जाटव वन्य प्राणी चिकित्सक, परिक्षेत्र अधिकारी रूप कुमार दीक्षित एवं वनरक्षक उपस्थित रहे। क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व की उपस्थिति में डॉक्टर नितिन गुप्ता द्वारा निश्चेतन (ट्रंक्यूलाइजेशन) की कार्रवाई संपन्न की गई।