
हेमंत नागले, इंदौर। भंवरकुआं थाना क्षेत्र में ऐसे ठग गिरोह को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया है जो कि पहले ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से कपड़े, मोबाइल और कई महंगी वस्तुएं मंगाते थे। जब डिलीवरी बॉय घर पर देने आता था तो तुरंत उसका पार्सल लेकर चुपचाप उसमें साबुन रखकर वापस कर देते थे। लगातार मिल रही शिकायत के बाद पुलिस द्वारा रंगे हाथों दो आरोपी छात्र और उनके साथ छात्रा को गिरफ्तार किया है।
बातों में उलझाकर पार्सल में रख देते साबुन
एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा के अनुसार, पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि भंवरकुआं थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रशांत पुत्र चंद्रिका प्रसाद निवासी सतना व उसका साथी हर्ष पुत्र पुष्पेंद्र सिंह निवासी सतना एवं साथ में रहने वाली मानसी मिश्रा द्वारा यह पूरी घटना को करना बताया गया। दोनों छात्र व छात्रा पहले ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से मोबाइल, ब्लूटूथ, कपड़े और कई सामान ई-कॉमर्स कंपनियों से मंगाते थे।
#इंदौर : पुलिस ने #ठग_गिरोह के तीन #आरोपियों को किया #गिरफ्तार। ऑनलाइन #ऑर्डर मंगाकर #कैंसिल करते और फिर #पार्सल में साबुन रखकर #डिलीवरी_बॉय को वापस देते थे #आरोपी। #भंवरकुआं_थाना क्षेत्र का मामला। #IndorePolice #Bhanwarkuanpolicethana #thuggang#PeoplesUpdate pic.twitter.com/JCKAVvcZ5o
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 28, 2023
जब डिलीवरी बॉय इन आरोपियों के घर वह सामान लेकर आता था, तो वह तुरंत डिलीवरी बॉय को बातों में उलझाकर उन सामान को खोलकर उसमें साबुन व अन्य वस्तु रख देते थे। वहीं जब डिलीवरी बॉय रुपए मांगता था तो रुपए ना होने के कारण वह पार्सल को वापस कर देते थे। लेकिन, जब डिलीवरी बॉय कंपनी में यहां पार्सल ले जाता था तो उसमें सामान की जगह अन्य वस्तुएं मिलती थी। जहां शिकायत के बाद पुलिस द्वारा आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया।
सिम को तोड़कर फेंक देते थे आरोपी
छात्र-छात्राएं इतने शातिर थे कि जिस सिम नंबर से वह ऑनलाइन ऑर्डर करते थे, उसे तोड़कर फेंक दिया करते थे। सभी पार्सलों को कैश ऑन डिलीवरी के माध्यम से यह बुलाते थे। ऑर्डर को लेकर जब डिलीवरी बॉय आता था तो उनसे एक ओटीपी नंबर मांगता था। लेकिन, वह सीन किसी के पास नहीं होती थी और वहां कैश ऑन डिलीवरी रहता था। जब भी कोई डिलीवरी बॉय उनके किराए के मकान पर आता था तो मानसी पार्सल लेकर बातों में उलझा लेती थी। इतनी देर में दोनों अन्य आरोपी साबुन या उसी वजन की अन्य वस्तु रखकर पार्सल को रिटर्न दे देते थे। जब डिलीवरी बॉय अपने ऑफिस पहुंचता था तब उसे इस घटना की जानकारी मिलती थी।
महंगे कपड़े घड़ी और कई सामान कब तक मंगा चुके हैं
कुछ दिन पूर्व कंपनी के डिलीवरी बॉय विक्की को खंडवा नाका स्थित इन तीनों के उसी फ्लैट नंबर का डिलीवरी का मैसेज आया, जहां विक्की ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया और उसे पूरी घटना की जानकारी बताई। पुलिस द्वारा डिलीवरी बॉय के साथ डिलीवरी के स्थान पर पहुंचा गया। सादे कपड़ों में ही पुलिस ने पूरी घटना को देखा। जैसे ही विक्की ने पार्सल की डिलीवरी दी उसी दौरान उनके साथ रहने वाली छात्रा मानसी तुरंत आई और वह डिलीवरी बॉय विक्की को बातों में उलझाने लगी। तभी साथ में खड़े हुए प्रशांत और हर्ष ने पार्सल ले लिया और तुरंत उसे बदलकर वापस दे दिया।
पुलिस ने आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा
पुलिस यह पूरी घटना को अपनी आंखों के सामने ही देख रही थी, जैसे ही डिलीवरी बॉय को रुपए ना होने की बात कर पार्सल रिटर्न दिया। पुलिस ने तुरंत उसे खोलकर तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अब इन से यह जानकारी जुटा रही है कि इससे पहले आरोपियों द्वारा अन्य कितनी ई-कॉमर्स कंपनियों को चूना लगाया जा चुका है।