अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

अमेरिका में नहीं थम रहे भारतीय लोगों पर हमले : अलबामा राज्य में गुरुद्वारे के बाहर सिख की गोली मारकर हत्या, 5 दिन बाद भी नहीं हुआ पोस्टमार्टम

वॉशिंगटन। अमेरिका में भारतीय लोगों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। साल की शुरुआत से लेकर अभी तक कुल 8 भारतीय नागरिकों की मौत हुई है। जिनमें से ज्यादातर लोगों की मौत की वजह अभी भी सामने नहीं आई है। वहीं, अब अमेरिका के अलबामा राज्य में एक सिख की गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान राज सिंह (गोल्डी) की रूप में की गई है। यह अमेरिका में भारतीय नागरिक की फरवरी महीने में दूसरी मौत है।

गुरुद्वारे के बाहर हमलावर ने मारी गोली

अमेरिकी मीडिया के अनुसार, घटना 24 फरवरी की है। जब मृतक राज अलबामा के सेल्मा शहर में गुरुद्वारे के बाहर खड़े थे तभी अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी। उसके परिवार को घटना की जानकारी 25 फरवरी को दी गई। बता दें कि वो उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहने वाला था।

America Police

हत्या के 5 दिन बाद भी नहीं हुआ पोस्टमार्टम

राज के परिजन ने मीडिया को बताया कि हत्या के 5 दिन बाद भी उसका पोस्टमार्टम नहीं हुआ है। अमेरिका ने अभी तक पोस्टमार्टम में देरी की वजह भी नहीं बताई है। वहीं, हमलावरों ने किस मकसद से हत्या कि इसकी जानकारी भी नहीं है।

हेट क्राइम के तहत मारी गई गोली : मृतक का परिवार

मृतक के परिवार का मानना है कि, हेट क्राइम के तहत राज की हत्या की गई है। हालांकि, राज की हत्या के पीछे का असली मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस मामले को लेकर सेल्मा पुलिस का कहना है कि गोल्डी सिंह की हत्या के पीछे नस्लीय प्रेरणा का कोई संकेत नहीं है।

15 feburary praveen rabjibhai patel dearh in America

फरवरी में भारतीय नागरिक की हत्या का दूसरा मामला

फरवरी महीने में अमेरिकी राज्य अलबामा में भारतीय मूल के व्यक्ति की हत्या का ये दूसरा मामला है। इससे पहले होटल के मालिक प्रवीण रावजीभाई पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

ये भी पढ़ें – अमेरिका में भारतीय छात्रों पर हमले को लेकर व्हाइट हाउस ने जताई चिंता, बोला- ये स्वीकार नहीं; एक महीने में 4 भारतीय छात्रों सहित 3 भारतीय मूल की मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button