पृथ्वी पर बहुत कुछ करना बाकी है, स्पेस छोड़िए, बिल गेट्स ने किया जेफ बेजोस और एलन मस्क पर कमेंट
Publish Date: 25 Sep 2021, 5:46 PM (IST)Reading Time: 1 Minute Read
नई दिल्ली। बिल गेट्स (Bill Gates ) ने कहा है कि अभी पृथ्वी पर बहुत कुछ करना बाकी है, स्पेस छोड़िए। वे एक इंटरव्यू में पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। उनका यह कथन जेफ बेजोस (Jeoff Bezos ) और एलन मस्क (Allen Musk) पर तंज की तरह देखा जा रहा है।
इंटरव्यू में बिल गेट्स से अंतरिक्ष यात्रा के बारे में उनकी दिलचस्पी के बारे में पूछा गया था। प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि स्पेस छोड़िए, अभी पृथ्वी पर बहुत कुछ करना है। गेट्स ने कहा कि वे मलेरिया और एचआईवी जैसी बीमारियों से निपटने में लगे हैं। उन्होंने तंज कसा कि शायद कॉकटेल पार्टियों में लोग उनकी बातों से बोर हो जाएंगे।
बिल गेट्स का बयान तब आया है जब जेफ बेजोस और एलन मस्क स्पेस में अपनी कंपनियों की एक्टिविटी को बढ़ा रहे हैं। अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस ने हाल ही में अंतरिक्ष यात्रा की थी और जेफ बेजोस ने अपनी कंपनी के कैप्सूल में अंतरिक्ष का दौरा किया था।