
मध्यप्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। 26 अप्रैल से प्रदेश में बारिश का अनुमान लगाया जा रहा हैं, जो लगभग तीन दिन तक चलेगा। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस और ट्रफ लाइन की वजह से यह बदलाव आएगा। हालांकि, इसके बाद प्रदेश के कई शहरों में तेज गर्मी और लू का भी असर देखने को मिल सकता हैं।
खजुराहो और नौगांव सबसे गर्म शहर
गुरुवार को प्रदेश के कई शहरों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। छतरपुर जिले का खजुराहो सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नौगांव में भी पारा 43.7 डिग्री तक पहुंच गया।
13 जिलों में लू का अलर्ट
मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए प्रदेश के 13 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। इनमें रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी शामिल हैं। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर जैसे शहरों में भी तेज गर्मी बनी रहेगी।
प्रदेश में कई जगह होगी बारिश
मौसम विभाग के वैज्ञानिक ने बताया कि अगले चार दिन तक प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और गरज-चमक हो सकती है। इसके बाद पूरे प्रदेश में गर्मी का दौर फिर से शुरू हो जाएगा। लोगों को मौसम के अनुसार सावधानी बरतने की सलाह दी है।
पचमढ़ी में गर्मी से मिली राहत
गुरुवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर जैसे बड़े शहरों में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। ग्वालियर प्रदेश का सबसे गर्म बड़ा शहर रहा, जहां पारा 41.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। उज्जैन में 41.6 डिग्री, भोपाल में 41.2 डिग्री, जबकि इंदौर और जबलपुर में 40.8 डिग्री रहा। सिर्फ पचमढ़ी ऐसा शहर रहा जहां तापमान 36.6 डिग्री दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें- भोपाल के जंगलों में लगी भीषण आग, 13 एकड़ में हजारों पेड़ खाक, कई घरों को खाली कराया, 6 घंटे में पाया काबू