Naresh Bhagoria
8 Nov 2025
छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के निवास 'कोठीघर' में चोरी की घटना सामने आई है। रविवार रात (3 अगस्त) करीब 1 बजे एक अज्ञात युवक पीछे के रास्ते से परिसर में घुसा और मुख्य दरवाजे पर रखी पीतल की हाथी की मूर्ति चुराकर फरार हो गया। चोरी की पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
कोठीघर की सुरक्षा निजी सुरक्षाकर्मियों के हाथ में है। घटना के बाद उन्होंने जब CCTV फुटेज देखा तो चोरी का खुलासा हुआ। इसके बाद कोठीघर के मैनेजर राज सोनी ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।
चोरी गई पीतल की हाथी की मूर्ति करीब 15 किलो की थी, जिसकी कीमत लगभग 40 हजार रुपए बताई जा रही है। यह मूर्ति दो साल पहले कोठीघर के रेनोवेशन के समय मुख्य दरवाजे पर लगाई गई थी।
कोठीघर, टीएस सिंहदेव के सरगुजा राजपरिवार का निवास स्थान है। पहले इसका उपयोग कांग्रेस कार्यालय के तौर पर किया जाता था। जब राजपरिवार के सदस्य सरगुजा आते हैं, तो वे यहीं रुकते हैं। टीएस सिंहदेव इस समय विदेश यात्रा पर हैं।
कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार ने बताया कि इस मामले में धारा 305 और 331(4)-BNS के तहत केस दर्ज किया गया है। CCTV फुटेज की मदद से चोर की पहचान की जा रही है।