भोपाल । प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान केवल विरोधियों के हमलावर तेवरों का आक्रामक जवाब ही देना नहीं जानते, बल्कि वे इसकी भी गहरी समझ रखते हैं कि विपक्ष को मिल रहे एडवांटेज पर कैसे ब्रेक लगाई जाए। इसका एक नजारा आज फिर देखने को मिला। भोपाल में एक अहम घटनाक्रम में जब आज सुबह ट्विटर पर दीपक जोशी ट्रेंडिंग में छाए हुए थे। वे बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में जा रहे थे, लिहाजा खबरों के साथ-साथ सोशल मीडिया की सुर्खियों में
#दीपक जोशी ट्रेंड कर रहा था। यह एमपी से जुड़ा केवल एकमात्र मुद्दा था जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ था। इसी समय सीएम शिवराज ने फिल्म द केरल स्टोरी को टैक्स फ्री करने की घोषणा कर दी। इसका असर ये हुआ कि देखते ही देखते ट्विटर पर
#दीपक जोशी को पछाड़कर
#टैक्स फ्री द केरल स्टोरी ट्रेंडिंग में दसवें नंबर पर पहुंच गया, जबकि
#दीपक जोशी 17 वें स्थान पर बने रहे।
https://twitter.com/psamachar1/status/1654818634827730944?t=YsyP9DnDl1-81_AVd9ECaw&s=08
द कश्मीर फाइल्स की राह पर द केरल स्टोरी
प्रदेश में टैक्स फ्री होने के साथ ही यह फिल्म द कश्मीर फाइल्स की राह पर चल निकली है। जिस अंदाज में प्रदेश के बीजेपी से जुड़े जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता को द कश्मीर फाइल्स दिखाई थी, उसी तरह चुनावी साल में द केरल स्टोरी को खास तौर पर महिलाओं को दिखाने की तैयारी शुरू हो गई है। भोपाल के हुजूर से विधायक रामेश्वर शर्मा रविवार को कोलार इलाके में महिलाओं के साथ द केरल स्टोरी का स्पेशल शो देखेंगे। इसी तरह के नजारे आने वाले दिनों में दिखाई देंगे, क्योकि कई बीजेपी नेता इस फिल्म को कर मुक्त कराने के लिए सरकार को पत्र लिखने के साथ ही सोशल मीडिया पर कैंपेन तक चला रहे थे।
घोषणा के बाद जारी हुआ आदेश
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सुबह तकरीबन 11 बजे द केरल स्टोरी को प्रदेश में टैक्स फ्री करने का ट्वीट और बयान सोशल मीडिया पर डाला। बयान देखते ही देखते ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गया। शाम को चार बजे तक इस संबंध में औपचारिक तौर पर वाणिज्यकर विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए। ट्विटर के साथ ही फेसबुक पर भी फिल्म को टेक्स फ्री करने के संबंध में कई पोस्ट शेयर की गईं, जिनमें से ज्यादातक बीजेपी से जुड़े लोगों ने की।
https://peoplesupdate.com/the-kerala-story-movie-declared-tax-free-in-mp-cm-shivraj-singh-chouhan-announced/
ये भी पढ़ें -
पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने ली कांग्रेस की सदस्यता, बोले- कांग्रेस कहेगी तो शिवराज के खिलाफ बुधनी से चुनाव लड़ूंगा