ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

विधानसभा स्पीकर सहित भाजपा के 10 दिग्गजों के क्षेत्र में सिकुड़ गया जनाधार

पार्टी हाईकमान ने दिया था जीत का मार्जिन बढ़ाने का टारगेट

भोपाल। भाजपा ने पहली बार प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर जीत का परचम फहराने के साथ करीब डेढ़ प्रतिशत वोट शेयर बढ़ाने में भी सफलता हासिल की है। लेकिन इस उपलब्धि में कुछ कमी भी रह गई। विस अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की दिमनी सीट से लेकर प्रदेश मंत्रिमंडल के 9 मंत्रियों के क्षेत्र में भाजपा का जनाधार सिकुड़ गया। 6 माह के अंतराल में कई मंत्री भी अपने क्षेत्र में जीत का अंतर कायम नहीं रख पाए।

सीएम व मंत्रियों के क्षेत्र में बढ़त

डॉ. मोहन यादव के उज्जैन दक्षिण में 50 हजार, तुलसी सिलावट सांवेर 89 हजार, कैलाश विजयवर्गीय इंदौर-1 में 1.18 लाख, राकेश सिंह जबलपुर पश्चिम 50 हजार, कृष्णा गौर गोविंदपुरा 37 हजार एवं लखन पटेल पथरिया से भाजपा को 36 हजार की बढ़त मिली।

मंत्रियों से होगी पूछताछ

भोपाल में कुछ दिन बाद होने वाली कोर ग्रुप एवं चुनाव की समीक्षा बैठक में पार्टी हाईकमान इन मंत्रियों से जवाब तलब भी करेगा। जिन मंत्रियों के क्षेत्र में जीत का मार्जिन घट कर सामने आया है उनमें उदय प्रताप सिंह, राकेश शुक्ला, प्रद्युम्न सिंह तोमर, एदल सिंह कंषाना, चेतन काश्यप के अलावा राज्यमंत्री गौतम टेटवाल, नारायण सिंह पॅवार, प्रतिमा बागरी और राधा सिंह भी शामिल हैं।

कांग्रेस की सेंधमारी

हाईकमान ने कोर ग्रुप और समीक्षा बैठक स्थगित कर दी है। अगले सप्ताह इस बैठक में खासतौर पर उन 7 विस सीटों की विशेष रूप से समीक्षा की जाएगी जहां भाजपा का जनाधार माइनस में चला गया।

6 माह में दिग्गजों के क्षेत्र में इतना घट गया जनाधार

संबंधित खबरें...

Back to top button