इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : बदमाशों ने पहले महिला की चेन पर मारा झपट्टा, नहीं टूटी चेन तो फिर बैग लूटने की वारदात को दिया अंजाम; जानें पूरा मामला

इंदौर। विजय नगर थाना निवासी एक महिला घर से किसी काम के लिए बाहर जा रही थी। उसी समय बाइक पर आए तीन बदमाशों ने पहले महिला के गले से चेन झपट ने की कोशिश की, जहां वह असफल हो गए, तो बदमाश बाइक को वापस से लाकर महिला का बैग लेकर फरार हो गए। महिला के बैग में रुपए मोबाइल और कई जरूरी कागजात थे। पुलिस इलाके में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।

क्या है मामला ?

जांच अधिकारी संजय धुर्वे ने बताया कि स्कीम नंबर 54 निवासी भावना जोशी शनिवार देर शाम घर से अस्पताल के लिए निकली थी। वहीं पर बाइक पर आ रहे तीन बदमाशों ने पहले भावना के गले पर झपट्टा मारा, लेकिन वह चूक गए। बाइक सवार बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्होंने फिर से भावना के साथ घटना को अंजाम देते हुए, उसके हाथ में रखे हुए पर्स को छीनकर फरार हो गए।

भावना ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची और फरियादी भावना की रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं इलाके में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

पॉश इलाकों मैं देते हैं वारदात को अंजाम

बात की जाए यदि इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र की, तो यह पॉश इलाका है। यहां पर 54 नंबर स्कीम और 78 नंबर स्कीम में रहने वाले कई बिल्डर और कई व्यापारी वर्ग है। जो कि सुबह और शाम के समय पर निकलते हैं। जहां पर अपराधी इन्हें आसानी से अपना शिकार बना लेते हैं। इससे पहले भी इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जब भी लूट की वारदात हुई है।

ये भी पढ़ें: इंदौर पुलिस की गिरफ्त में ड्रग आंटी का बेटा, गुप्त स्थान पर की जा रही पूछताछ; कुछ दिन पहले दिल्ली क्राइम ब्रांच ने किया था गिरफ्तार

इंदौर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button