ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Lok Sabha Election 2024 : मध्य प्रदेश में 6 सीटों पर वोटिंग कल, सुरक्षा के कड़े इंतजाम; लोकसभा क्षेत्रों में अवकाश घोषित

भोपाल। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर कल (26 अप्रैल को) मतदान होगा। इसके लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। इस चरण के तहत कुल 80 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। लोकसभा क्षेत्र टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मतदान सम्पन्न कराने के लिये सभी मतदान दल अपने-अपने मतदान केन्द्रों तक पहुंच गए हैं। मतदान केन्द्र पहुंचने पर मतदान कर्मियों का पुष्पहारों से स्वागत किया गया।

सार्वजनिक अवकाश व सामान्य अवकाश रहेगा

मतदाताओं की सुविधा के लिए दूसरे चरण के उपरोक्त छह लोकसभा क्षेत्रों में मतदान दिवस (26 अप्रैल) को सार्वजनिक तथा सामान्य अवकाश रहेगा। राज्य शासन ने संबंधित क्षेत्रों में मतदान के दिन निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट्स एक्ट की धारा 25 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सार्वजनिक अवकाश तथा सामान्य अवकाश घोषित किया है।

वोटर टर्न आउट ऐप पर देख सकेंगे वोटिंग परसेंट

मतदान के दिन (26 अप्रैल को) भारत निर्वाचन आयोग के वोटर टर्न आउट ऐप और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश की वेबसाइट पर मतदान प्रतिशत की अद्यतन जानकारी उपलब्ध रहेगी। इसके माध्यम से नागरिक हर दो घंटे में दर्ज हुए मतदान प्रतिशत के बारे में जानकारी ले सकेंगे। वोटर-टर्न आउट ऐप नागरिकों को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड करना होगा।

सतना में सबसे ज्यादा 19 प्रत्याशी मैदान में

शुक्रवार को होने वाले मतदान के तहत सतना संसदीय क्षेत्र से सर्वाधिक 19 प्रत्याशी मैदान में हैं। दमोह, खजुराहो और रीवा में 14-14, होशंगाबाद में 12 और टीकमगढ़ में चुनावी मैदान में उतरे 7 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कल मतदान के साथ ही ईवीएम में कैद हो जाएगा। मतदान से डेढ़ घंटे पहले सुबह साढ़े 5 बजे से मॉकपोल की कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा। पहले इस चरण में बैतूल संसदीय क्षेत्र में भी मतदान होना था, लेकिन वहां से बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का देहांत हो जाने के कारण वहां मतदान की तारीख आगे कर दी गई। बैतूल में अब सात मई को तीसरे चरण के मतदान के तहत मतदान होगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button