ताजा खबरराष्ट्रीय

बाबा बर्फानी की गुफा तक पहुंचा जत्था, ऑक्सीजन की कमी से बेहोश हुए कुछ लोग

पहले की तुलना में अब और अधिक सुगम हो गई है अमरनाथ यात्रा

बालटाल बेस कैंप से नवीन यादव। बाबा अमरनाथ यात्रा पर निकला पहला जत्था बाबा की गुफा पर पहुंच गया है। यात्रा का दूसरा दिन बेस कैंप से शुरू हुआ। सूरज की पहली किरण के साथ बाबा के भक्तों का जत्था बाबा जय बाबा बर्फानी का उद्घोष कर निकला। भक्तों को यात्रा में कोई असुविधा न हो इसके लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की टुकड़ी लगी हुई है। इसके साथ ही भारी संख्या में एनडीआरएफ का बल भी मौजूद है। इस बार बाबा की यात्रा पहले की तुलना में और ज्यादा सुगम हो गई है। सड़कों को काफी चौड़ा कर दिया गया है ताकि भक्तों को किसी तरह की कोई परेशानी न आए।

सुबह मौसम बिल्कुल साफ था लेकिन दोपहर करीब तीन बजे के आस-पास मौसम ने करवट ली और हल्की बूंदा-बांदी शुरू हो गई। भक्तों का जत्था हल्की बूंदा-बांदी में भी चलता रहा। जैसे-जैसे हम ऊंचाई पर जा रहे हैं ऑक्सीजन का लेवल कम होता जा रहा है। कई भक्तों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शाम की आरती के दौरान चार से पांच भक्त ऑक्सीजन की कमी के कारण बेहोश हो गए जिन्हें तत्काल एनडीआरएफ की टीम ने ऑक्सीजन देकर स्वास्थ्य कैंप में शिफ्ट किया।

आज पहलगाम से यात्रा : रविवार से पहलगाम से यात्रा शुरू होगी। इससे अब बाबा बर्फानी में भक्तों की संख्या पहले की तुलना में और अधिक हो जाएगी। अभी करीब 10 हजार से अधिक लोग हैं यह आंकड़ा करीब 30 से 40 हजार पर पहुंच जाएगा।

बाबा का नाम ही सहारा

मुझे बाबा के दर्शन करने थे इसलिए मैं आ गई। थोड़ी तकलीफ जरूर है पैदल चढ़ने में लेकिन बाबा का नाम लेकर चढ़ रही हूं, जल्दी दर्शन हो जाएंगे। -कौशल्या पटेल (65) उत्तर प्रदेश

सड़कें चौड़ीं, यात्रा आसान

मैं हर साल बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए आता हूं, बाबा की बड़ी कृपा है जो मुझे बुला लेते हैं। इस बार सड़कें चौड़ी हो गई हैं तो यात्रा आसान हो गई है। हर तरह की सुविधा है यहां, कहीं कोई तकलीफ नहीं है। -रूपसिंह राय, भोपाल

मैं सालों से बाबा के दरबार में आ रहा हूं। पहले जत्थे के साथ आता हूं और पहले दिन ही दर्शन करता हूं। यहां बहुत अच्छी व्यवस्थाएं हैं। सबको एक बार अपने जीवन में बाबा के दरबार में जरुर आना चाहिए। -प्रभोजोत सिंह (58) भटिंडा पंजाब

संबंधित खबरें...

Back to top button