
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जो कि हत्या के एक मामले में पैरोल पर रिहाई के बाद से फरार चल रहा था। इस अपराधी ने पैरोल पर बाहर रहने के दौरान तेलंगाना में एक ज्वेलरी शॉप में बंदूक की नोक पर सोना लूट की वारदात को भी अंजाम दिया था। तेलंगाना में अपने साथियों के साथ मिलकर एक ज्वेलरी शॉप से 4 किलो सोना लूटने और लूट के दौरान दो लोगों को गोली मारने के बाद फरार हो गया था।
दिल्ली में पुरानी रंजिश के चलते की थी हत्या
आरोपी की पहचान सुमित डागर के रूप में की गई है। एक हत्या के मामले में 30 मार्च 2022 को कोर्ट में आत्मसमर्पण नहीं करने के बाद सुमित डागर नामक आरोपी को भगोड़ा अपराधी घोषित किया गया था। डागर और उसके 4 साथियों ने पुरानी रंजिश के चलते 1 मार्च 2019 को दिल्ली में इमरान नामक व्यक्ति की हत्या कर दी थी।
बंदूक की नोक पर तेलंगाना में की लूट
पुलिस उपायुक्त (अपराध) अमित गोयल ने कहा, इमरान की हत्या के बाद उसे गिरफ्तार किया गया और फिर पैरोल दे दी गई। पैरोल मिलने के बाद वह तेलंगाना गया जहां वह अपने रिश्तेदारों के साथ रहता था और लूटमार के एक मामले में शामिल हो गया। डीसीपी ने कहा, 1 दिसंबर 2023 को आरोपी डागर ने अपने साथियों के साथ तेलंगाना में बंदूक दिखाकर ज्वेलरी दुकान से करीब तीन करोड़ मूल्य का 4 किलो सोना और नकदी लूट ली। इस वारदात के दौरान डागर ने दुकान के कर्मचारियों पर गोली चलाई, जिसमें 2 अन्य जौहरी भी घायल हो गए। जबकि गोली लगने से शॉप में मौजूद दो कर्मचारियों की मौत हो गई। लूट के बाद सभी फरार हो गए।
तेलंगाना पुलिस ने दिल्ली क्राइम ब्रांच की मदद आरोपी को खोजा
डीसीपी ने कहा, उस समय तेलंगाना पुलिस ने आरोपियों का पता लगाने के लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच से सहायता मांगी थी, क्योंकि उन्हें पता चला था कि आरोपी दिल्ली के थे। डीसीपी ने कहा, “दोनों मामलों में आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई थीं। टीम ने रोहिणी के सेक्टर-34 में उसके ठिकाने की पहचान की और मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद डागर ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली।” डागर दिल्ली और तेलंगाना में हत्या व लूट समेत 6 मामलों में शामिल था। उन्होंने बताया कि उसके साथियों को भी गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी, कल कैप्टन समेत 5 जवान हुए थे शहीद