Mithilesh Yadav
29 Oct 2025
Mithilesh Yadav
29 Oct 2025
Peoples Reporter
18 Oct 2025
ऑटो डेस्क। दुनिया की अग्रणी इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी टेस्ला ने भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित एंट्री को लेकर पहली बार सोशल मीडिया पर आधिकारिक टीजर जारी किया है। इस टीजर में केवल कंपनी का लोगो और ‘India’ शब्द के साथ कैप्शन ‘Coming Soon’ लिखा गया है, जिससे यह साफ हो गया है कि टेस्ला अब भारत में अपनी मौजूदगी को लेकर पूरी तरह गंभीर हो चुकी है।
टेस्ला की भारत में शुरुआत मुंबई से होगी, जहां कंपनी बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपना पहला डीलरशिप और एक्सपीरियंस सेंटर 15 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है। जानकारी के अनुसार, टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारें भारत में पहले ही पहुंच चुकी हैं और इन्हें इसी सेंटर के बाहर देखा भी गया है। उम्मीद की जा रही है कि इन कारों को एक्सपीरियंस सेंटर के अंदर डिस्प्ले किया जाएगा।
मुंबई के बाद टेस्ला राजधानी दिल्ली में भी अपना दूसरा सेंटर खोलने की योजना पर काम कर रही है। फिलहाल बेंगलुरु में कंपनी का कॉर्पोरेट ऑफिस पहले से मौजूद है और अब टेस्ला कर्नाटक और गुरुग्राम जैसे इलाकों में अपने गोदाम (वेयरहाउस) स्थापित करने की दिशा में भी प्रयासरत है।
कंपनी ने भारत में दो पॉपुलर मॉडल- Model Y और Model 3 की टेस्टिंग शुरू कर दी है। खास बात यह है कि भारत में इन गाड़ियों में अमेरिका में इस्तेमाल होने वाला NACS पोर्ट नहीं, बल्कि यहां के लिए उपयुक्त CCS2 चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में टेस्ला की पांच Model Y कारें शंघाई स्थित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से इंपोर्ट कर मुंबई पोर्ट पर उतारी गई हैं। ये सभी रियर-व्हील ड्राइव वर्जन हैं और इन्हें सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
टेस्ला की Model Y वैश्विक स्तर पर एक हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक एसयूवी मानी जाती है। यह कार 526 किलोमीटर की ईपीए प्रमाणित रेंज देती है और 0 से 96 किमी प्रति घंटे की स्पीड महज 4.6 सेकंड में पकड़ लेती है। इसमें 15 स्पीकर वाला प्रीमियम साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन कीपिंग असिस्ट जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।
अमेरिका में टेस्ला Model Y की कीमत लगभग 44,990 डॉलर (करीब 37 लाख रुपए) है। हालांकि भारत में जहां ग्राहकों की प्राथमिकता मूल्य को लेकर अधिक संवेदनशील होती है, वहां यह कीमत चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है। ऐसे में टेस्ला को भारत में कॉम्पिटिटर कीमत रणनीति के तहत स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग और टैक्स छूट जैसे विकल्पों पर विचार करना होगा।