ताजा खबरराष्ट्रीय

TELANGANA NEWS: ग्लास फैक्ट्री में विस्फोट, 6 की मौत, 15 घायल, राहत और बचाव कार्य शुरू

तेलंगाना। यहां के रंगारेड्डी जिले में शुक्रवार शाम ग्लास फैक्ट्री में विस्फोट होने से 6 लोगों की मौत हो गई है और लगभग 15 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के शादनगर इलाके में मौजूद फैक्ट्री के एक टैंक में विस्फोट हुआ। हादसे में घायल हुए लोगों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इन सभी की जान खतरे से बाहर बताई जा रही है। साउथ ग्लास प्राइवेट लिमिटेड नाम की ये कंपनी रंगारेड्डी जिले के बारगुला गांव में स्थित है, जो कारों में लगने वाले कांच और कांच के सामान बनाती है।

 

150 से ज्यादा वर्कर थे मौजूद

तेलंगाना की इस फैक्ट्री में हुआ विस्फोट इतना जोरदार था कि कई किलोमीटर दूर तक उसकी आवाज सुनाई दी। यह ब्लास्ट बॉयलर फटने की वजह से होना बताया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची हैं और बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। मौके पर पहुंचे एक पुलिस के एक अफसर ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि इस विस्फोट से कई मजदूरों के शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गये। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त फैक्ट्री में लगभग 150 लोग मौजूद थे।

ये भी पढ़ें – INDORE NEWS: अर्धनारीश्वर का आया सपना, केदारनाथ से इंदौर आकर अघोरी ने करवाया जेंडर चेंज, कार में रखे नरमुंड बने चर्चा का विषय

संबंधित खबरें...

Back to top button