क्रिकेटखेलताजा खबर

बारबाडोस में फंसी भारतीय टीम, बेरिल तूफान की चेतावनी से एयरपोर्ट बंद, जानें अब कैसे आएगी टीम इंडिया?

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने 29 जून को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में टीम इंडिया ने इतिहास रचा दिया। भारत ने 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में 7 रन से जीत दर्ज की। वहीं टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाते हुए 140 करोड़ भारतीय क्रिकेट फैंस का सपना पूरा किया। अब चैंपियन टीम इंडिया के खिलाड़ी स्वदेश आने को तैयार है, लेकिन बेरिल तूफान की वजह से बारबाडोस में ही फंसी हुई है।

दरअसल, टीम इंडिया आज भारत आने के लिए न्‍यूयॉर्क के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन खराब मौसम की वजह से टीम का शेड्यूल बाधित हुआ है। तूफान के कारण बारबाडोस की सारी फ्लाइट कैंसल कर दी गईं हैं। तूफान बारबाडोस से करीब 600 मील से भी कम दूरी पर है।

किसी को भी बाहर जाने की अनुमति नहीं

बारबाडोस एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है और कर्फ्यू जैसी स्थिति है, क्योंकि किसी को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। टीम इंडिया के खिलाड़ी होटल में फंसे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अटलांटिक में आने वाले बेरिल तूफान के कारण 130 से 210 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। कैटेगरी 4 का यह तूफान बारबाडोस से लगभग 570 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में था और इसकी वजह से एयरपोर्ट पर अभी ऑपरेशन रुके हुए हैं। स्थिति यह है कि एयरपोर्ट को एक दिन के लिए बंद करना पड़ सकता है। वहीं तूफान केंद्र ने 6 से 9 फीट ऊंची तूफानी लहर और 3 से 6 इंच तक बारिश का अनुमान लगाया है।


तूफान के कारण बारबडोस एयरपोर्ट बंद

तूफान की चेतावनी के कारण बारबडोस हवाई अड्डा बंद है और टीम यहीं फंसी हुई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह ने बारबाडोस में मीडिया से कहा, आपकी तरह हम भी यहां फंसे हुए हैं। भारत पहुंचने के बाद समारोह के बारे में सोचेंगे।
बताया जा रहा है कि तय शेड्यूल के मुताबिक टीम को यहां (ब्रिजटाउन) से न्यूयॉर्क जाना था और फिर दुबई होते हुए भारत पहुंचना था। अब योजना यहां से सीधे दिल्ली के लिए चार्टर्ड फ्लाइट लेने की है। वहां पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक पर भी विचार किया जा रहा है।

भारत ने 29 जून को जीता वर्ल्ड कप

भारतीय टीम ने 29 जून की रात को साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्‍ड कप का खिताब अपने नाम किया। बारबाडोस के मैदान पर भारत ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया। इससे पहले टीम ने 2007 में ट्रॉफी अपने नाम की थी। भारत ने 11 साल के ICC ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया है और इस टूर्नामेंट में 17 साल बाद चैंपियन बनी है। मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए। जवाब में एडेन मार्करम की कप्‍तानी वाली टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी।

ये भी पढ़ें- BCCI ने चुना टीम इंडिया का नया कोच, जय शाह ने कहा- श्रीलंका सीरीज में टीम के साथ होंगे नए कोच

संबंधित खबरें...

Back to top button