Naresh Bhagoria
12 Jan 2026
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नेशनल टीम की लीड स्पॉन्सरशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक कंपनियां 2 सितंबर 2025 से Expression of Interest दस्तावेज ले सकती हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 16 सितंबर 2025 रखी गई है।
एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। लेकिन इस बार टीम इंडिया की जर्सी पर किसी स्पॉन्सर का नाम दिखना मुश्किल है। एशिया कप के दौरान जर्सी बिना स्पॉन्सर रहेगी। पहले भारतीय टीम की जर्सी पर Dream 11 का नाम था। लेकिन भारत सरकार के नए कानूनों के चलते BCCI और Dream 11 का कॉन्ट्रैक्ट बीच में ही खत्म हो गया।
भारत सरकार ने हाल ही में ऑनलाइन मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर सख्त कानून बनाए हैं। इसमें Dream 11, Winzo और My11Circle जैसे एप शामिल हैं। नए नियमों के मुताबिक इन कंपनियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट करना और उनका प्रचार करना प्रतिबंधित है। इसी कारण BCCI और Dream 11 की डील समय से पहले ही खत्म करनी पड़ी। बीसीसीआई ने साफ कहा है कि वह सरकार के किसी भी फैसले के खिलाफ नहीं जाएगा।
इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। खिलाड़ी अपने-अपने शहरों से सीधे UAE रवाना होंगे। भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को मेजबान UAE से होगा।
बीसीसीआई ने साफ किया है कि कुछ कैटेगरी की कंपनियों को टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सरशिप नहीं दी जाएगी। इनमें शामिल हैं एथलीजर और स्पोर्ट्सवियर निर्माता, अल्कोहल कंपनियां, सट्टेबाजी और जुआ, क्रिप्टोकरेंसी, रियल मनी गेमिंग, तंबाकू ब्रांड और वे कंपनियां जिनसे सार्वजनिक नैतिकता को ठेस पहुंचे।
अब सबकी नजर इस बात पर है कि 16 सितंबर के बाद कौन-सी कंपनी टीम इंडिया की नई जर्सी पर अपना नाम लिखवाती है।