Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

टीम इंडिया की जर्सी पर छपेगा नए ब्रांड का लोगो, एशिया कप में बिना स्पॉन्सर खेलेगी टीम, BCCI ने नए स्पॉन्सर के लिए जारी किया टेंडर

टीम इंडिया के फैन्स को इस बार एशिया कप में एक बड़ा बदलाव देखने मिलेगा। 9 सितंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की जर्सी पर किसी भी स्पॉन्सर का नाम नजर नहीं आएगा। वहीं अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नेशनल टीम के लिए लीड स्पॉन्सरशिप के आवेदन खोल दिए हैं।
Team India
AI जनरेटेड सारांश
    यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है।

    स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नेशनल टीम की लीड स्पॉन्सरशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक कंपनियां 2 सितंबर 2025 से  Expression of Interest दस्तावेज ले सकती हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 16 सितंबर 2025 रखी गई है। 

    Twitter Post

    एशिया कप से पहले बढ़ी मुश्किलें

    एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। लेकिन इस बार टीम इंडिया की जर्सी पर किसी स्पॉन्सर का नाम दिखना मुश्किल है। एशिया कप के दौरान जर्सी बिना स्पॉन्सर रहेगी। पहले भारतीय टीम की जर्सी पर Dream 11 का नाम था। लेकिन भारत सरकार के नए कानूनों के चलते BCCI और Dream 11 का कॉन्ट्रैक्ट बीच में ही खत्म हो गया।

    क्यों टूटा Dream 11 का कॉन्ट्रैक्ट?

    भारत सरकार ने हाल ही में ऑनलाइन मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर सख्त कानून बनाए हैं। इसमें Dream 11, Winzo और My11Circle जैसे एप शामिल हैं। नए नियमों के मुताबिक इन कंपनियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट करना और उनका प्रचार करना प्रतिबंधित है। इसी कारण BCCI और Dream 11 की डील समय से पहले ही खत्म करनी पड़ी। बीसीसीआई ने साफ कहा है कि वह सरकार के किसी भी फैसले के खिलाफ नहीं जाएगा।

    एशिया कप के लिए तैयार टीम इंडिया

    इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। खिलाड़ी अपने-अपने शहरों से सीधे UAE रवाना होंगे। भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को मेजबान UAE से होगा।

    किन ब्रांड्स को नहीं मिलेगा स्पॉन्सरशिप का मौका?

    बीसीसीआई ने साफ किया है कि कुछ कैटेगरी की कंपनियों को टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सरशिप नहीं दी जाएगी। इनमें शामिल हैं एथलीजर और स्पोर्ट्सवियर निर्माता, अल्कोहल कंपनियां, सट्टेबाजी और जुआ, क्रिप्टोकरेंसी, रियल मनी गेमिंग, तंबाकू ब्रांड और वे कंपनियां जिनसे सार्वजनिक नैतिकता को ठेस पहुंचे। 

    अब सबकी नजर इस बात पर है कि 16 सितंबर के बाद कौन-सी कंपनी टीम इंडिया की नई जर्सी पर अपना नाम लिखवाती है।

    Indian Cricket TeamBCCI SponsorshipCricket Jersey SponsorBCCI Tenders
    Peoples Reporter
    By Peoples Reporter
    नई दिल्ली
    --°
    बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
    Source:AccuWeather
    icon

    Latest Posts