ताजा खबरराष्ट्रीय

तमिलनाडु जहरीली शराब कांड : मरने वालों की संख्या पहुंची 56, कल्लाकुरिची मेडिकल कॉलेज में सबसे ज्यादा मौतें, केरल के आबकारी मंत्री ने दिए सख्त आदेश

कल्लाकुरिचि। तमिलनाडु के कल्लाकुरिचि जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 56 लोगों की मौत हो गई है। रविवार (23 जून) को जिला प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। कल्लाकुरिची मेडिकल कॉलेज में सबसे ज्यादा मौतें हुईं, यहां 31 लोग मारे गए और 108 लोगों का अभी भी इलाज जारी है।

आबकारी मंत्री ने छापेमारी तेज करने के निर्देश दिए

केरल सरकार के आबकारी मंत्री एमबी राजेश ने शनिवार को अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को नकली शराब बनाने और बेचे जाने की जांच करने का आदेश दिया। उन्होंने पूरे प्रदेश में सघन चेकिंग और छापेमारी तेज करने का निर्देश दिया।

आबकारी मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को सभी चेकपोस्ट और बॉर्डर वाले इलाके में नजर रखने को कहा है। उन्होंने एक बयान में कहा कि जरूरी चेकपोस्ट पर अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया गया है और बाहर से राज्य में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों पर नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही संदिग्ध वाहनों की जांच की जाएगी।

जहरीली शराब की बिक्री रोकने टीमें गठित

जिलाधिकारी ने कहा, ”एक सुखद खबर यह है कि बीमार हुए लोगों में से तीन लोग ठीक हो गए हैं।” कल्लाकुरिची में उपचाराधीन मरीजों से मिलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में जहरीली अवैध देशी शराब की बिक्री को रोकने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। साथ ही अधिकारियों को गहन तलाशी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।

लोगों से की जांच कराने की अपील

जिलाधिकारी प्रशांत ने बताया कि प्रशासन के पास जहरीली अवैध देशी शराब पीने से बीमार हुए लोगों का इलाज करने के लिए दवाओं का पर्याप्त भंडार है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में करुणापुरम में प्रभावित लोगों की संख्या जानने के लिए घर-घर जाकर गणना भी की जा रही है। जिलाधिकारी ने जनता से अपील की कि जिन लोगों ने अवैध शराब का सेवन किया है, वे खुद ही जल्द से जल्द जांच कराएं और आवश्यकता पड़ने पर इलाज कराएं, ताकि उनके जीवन को खतरा न हो।

जहरीली शराब पीने से 165 लोग हुए थे बीमार

जहरीली शराब पीने से कुल 165 लोग बीमार हुए थे और उन्हें कल्लाकुरिची, जेआईपीएमईआर, सलेम और मुंडियाम्बक्कम सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इनमें से अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इलाज करा रहे लोगों में से कुछ की हालत गंभीर है।

शराब पीने के बाद बिगड़ी थी तबियत

ये घटना 18 जून को कल्लाकुरिची जिले के करुणापुरम हुई। घटना के पीड़ितों में ज्यादातर दिहाड़ी मजदूर शामिल हैं। शराब पीने के बाद रात होते-होते इन लोगों को दस्त, उल्टी, पेट दर्द और आंखों में जलन होने लगी। जिसके बाद सभी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति के कन्नुकुट्टी (49) के पास से लगभग 200 लीटर जहरीली शराब बरामद की थी, जिसमें मेथनॉल मिला हुआ है।

CB-CID को सौंपी गई जांच

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मौतों पर दुख जताया और कहा कि, इसे रोकने में विफल रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कल्लाकुरिची DM श्रवण कुमार जाटवथ का ट्रांसफर करने के साथ ही SP समय सिंह मीना को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा कल्लकुरिची जिले की निषेध शाखा के पुलिसकर्मियों समेत 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है। एमएस प्रशांत को जिले का नया कलेक्टर और राजथ चतुर्वेदी को SP नियुक्त किया गया है। राज्य सरकार ने मामले की जांच CB-CID को सौंप दी है।

ऐसे अपराधों को सख्ती से दबाया जाएगा : CM स्टालिन

तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन ने X पर लिखा, ‘कल्लाकुरिची में मिलावटी शराब पीने वाले लोगों की मौत की खबर सुनकर मैं स्तब्ध और दुखी हूं। इस मामले में अपराध में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसे रोकने में विफल रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। अगर जनता ऐसे अपराधों में शामिल लोगों के बारे में जानकारी देती है तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी। समाज को बर्बाद करने वाले ऐसे अपराधों को सख्ती से दबाया जाएगा।’

ये भी पढ़ें- सेक्शुअल हैरेसमेंट केस : प्रज्वल के भाई सूरज रेवन्ना गिरफ्तार, JDS कार्यकर्ता ने लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप

ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir : उरी में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 2 आतंकियों में से एक का शव बरामद, कल घुसपैठ की कोशिश की थी

संबंधित खबरें...

Back to top button