क्रिकेटखेलताजा खबर

T20 World Cup Final 2024 : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज फाइनल मुकाबला, जानें कैसा है बारबाडोस का मौसम

T20 World Cup Final IND vs SAभारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला शनिवार (29 जून) को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में में पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने है। दोनों टीमों का परफॉर्मेंस वर्ल्ड कप में शानदार रहा है। इस मैच के जरिए टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप की दूसरी ट्रॉफी जीतना चाहेगी, वहीं दक्षिण अफ्रीका पहली ट्रॉफी की तलाश में मैदान में उतरेगी।

कब खेला जाएगा मैच

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला आज यानी 29 जून को खेला जाएगा। बारबाडोस में मैच भारतीय समयानुसार शाम के 8 बजे से शुरू होगा।

कैसा है बारबाडोस का मौसम

बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच के दौरान मौसम को लेकर बात की जाए तो यहां बारिश हो रही है। AccuWeather की रिपोर्ट के अनुसार, वहां के स्थानीय समयानुसार सुबह 4 बजे से लेकर 9 बजे तक बारिश होने के 50 फीसदी चांस की संभावना जताई गई है। दोपहर 1 बजे के बीच बारिश की संभावना 30 फीसदी बताई गई है। मैच को पूरा करने के लिए शनिवार को 190 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया है। अगर शनिवार यानी आज बारिश की वजह से मैच नहीं हुआ तो फाइनल को रिजर्व डे के दिन खेला जाएगा।

भारत-दक्षिण अफ्रीका हेड-टू-हेड

टी20 वर्ल्ड कप में भारत का दक्षिण अफ्रीका पर पलड़ा भारी है। दोनों के बीच कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें भारत को 14 और प्रोटियाज को 11 में जीत मिली है। वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा है। टी20 विश्व कप में भी भारत का दक्षिण अफ्रीका पर दबदबा है। दोनों टीमें छह बार टकराई हैं, जिनमें चार मैच भारत ने जीते हैं, जबकि दो मैचों में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है। ऐसे में भारत खिताबी मैच में जीत का प्रबल दावेदार हैं।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह

दक्षिण अफ्रीका

ऐडन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्या और तबरेज शम्सी

खेल से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button