Peoples Reporter
3 Sep 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। 79वें स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर फिल्म बॉर्डर-2 के मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी अहम भूमिकाओं में हैं। पोस्टर में फिल्म की रिलीज डेट भी रिवील की गई है।
एक्टर सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर अपनी आने वाली फिल्म बॉर्डर 2 का पहला पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में सनी देओल कंधे पर तोप रखे नजर आ रहे हैं। पगड़ी लगाए सनी देओल की आंखों में जोश और जज्बा नजर आ रहा है, इसी तरह फिल्म बॉर्डर में भी सनी देओल का लुक देखने को मिला था। पोस्टर में पीछे हिंदुस्तान हिंदुस्तान गाना बज रहा है और सेना के जवान तिरंगा फहराते नजर आ रहे हैं। वहीं पोस्टर में फिल्म की बाकी कास्ट के भी नाम लिखे हैं, जिनमें सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के नाम लिखे हुए हैं।
[instagram-reels link="https://www.instagram.com/reel/DNXF9ARpfiF/?utm_source=ig_embed&ig_rid=59155441-8651-4fd6-a31a-5f3e31e5d44d"]
फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने कहा- बॉर्डर सिर्फ एक फिल्म नहीं, यह हर भारतीय के लिए भावना है। बॉर्डर-2 के जरिए हम इस विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाना चाहते हैं। नई रिलीज की तारीख दर्शकों को गणतंत्र दिवस के लंबे वीकेंड में फिल्म देखने का मौका देगी। वहीं डायरेक्टर अनुराग सिंह ने कहा, स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज की तारीख का ऐलान खास है। यह दिन हमें सैनिकों की कुर्बानी को याद दिलाता है और हमारी फिल्म भी उनकी हिम्मत को सलाम करती है।
इस पोस्टर में बॉर्डर-2 की रिलीज डेट 22 जनवरी 2026 बताई गई है। वहीं इसके साथ सनी देओल ने कैप्शन में लिखा, हिंदुस्तान के लिए लड़ेंगे, फिर एक बार।
बता दें कि 13 जून 1997 में रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर उस समय की सुपरहिट फिल्मों में से एक रही। इस फिल्म ने सनी देओल को एक नई पहचान दिलाई थी। इस फिल्म को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं। फिल्म बॉर्डर का निर्देशक जे पी दत्ता ने किया था।