ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में महिला डॉक्टर की संदिग्ध मौत, हाथ पर इंजेक्शन के निशान मिलने से हत्या की आशंका; 4 महीने पहले हुई थी शादी

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक महिला डॉक्टर की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका के हाथ में इंजेक्शन के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस अभी इसे सुसाइड एंगल से भी जांच रही है। मृतका की शादी सिर्फ चार महीने पहले हुई थी, जिससे मामला और भी संवेदनशील हो गया है।

घर में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

दरअसल, ये यह घटना शाहपुरा थाना क्षेत्र की है, जहां महिला डॉक्टर का शव घर में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

चार महीने पहले हुई थी शादी

शाहपुरा थाना पुलिस के अनुसार, मृतका रिचा पांडे (25) लखनऊ की रहने वाली थी और चार महीने पहले ही उसकी शादी सतना निवासी डॉ. अभिजीत पांडे से हुई थी। अभिजीत बीडीएस डॉक्टर हैं और एमपी नगर में एक प्राइवेट क्लिनिक चलाते हैं। दंपति शाहपुरा इलाके की एक कवर्ड कैंपस कॉलोनी में रहते थे।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

फिलहाल, शाहपुर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पति और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का खुलासा हो पाएगा। हत्या या आत्महत्या, इस गुत्थी को सुलझाने में पुलिस जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें- रीवा में EOW की बड़ी कार्रवाई, रोजगार सहायक 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

संबंधित खबरें...

Back to top button