ताजा खबरराष्ट्रीय

कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली कुलविंदर कौर अभी भी सस्पेंड, कॉन्स्टेबल के खिलाफ विभागीय जांच जारी, पहले जवान के बहाल होने की खबर थी

चंडीगढ़। अभिनेत्री एवं हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से नव निर्वाचित सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर अभी भी निलंबित हैं। पहले खबर सामने आई थी कि महिला जवान को बहाल कर बेंगलुरु एयरपोर्ट ट्रांसफर कर दिया गया है।

इस खबर के बाद CISF जवान का बयान सामने आया है। सीआईएसएफ के मुताबिक, कांस्टेबल कुलविंदर कौर अभी भी निलंबित हैं। उनके खिलाफ विभागीय जांच चल रही है। सांसद को थप्पड़ मारने के बाद महिला कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया।

कुलविंदर के भाई का बयान आया सामने

इस मामले में अब कुलविंदर कौर के भाई शेर सिंह महिवाल का बयान भी सामने आया है। उन्होंने बताया कि कुलविंदर को उसके पति के साथ बेंगलुरु में अटैच किया गया है। कंगना रनौत से माफी मांगने का सवाल ही नहीं है। जब कंगना रनौत ने आज तक अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगी तो मेरी बहन भी माफी नहीं मांगेगी।

6 जून को कुलविंदर कौर को निलंबित किया था

CISF जवान कुलविंदर कौर को 6 जून की घटना के बाद निलंबित किया गया था। उन्होंने एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को थप्पड़ मारा था, क्योंकि वह कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली सीमाओं पर धरने पर बैठीं महिला किसानों के बारे में अभिनेत्री की टिप्पणी से खफा थीं।

क्या है पूरा घटनाक्रम ?

घटना 6 जून दोपहर करीब 3 बजकर 30 मिनट पर हुई। कंगना को चंडीगढ़ से दिल्ली जाना था। सिक्योरिटी चेक के दौरान सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर ने इस हरकत को अंजाम दिया। इस घटना को लेकर कंगना की ओर से पुलिस में शिकायत की गई। कंगना ने दावा किया था कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कर्टन एरिया में कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने उनसे बहस की और उन्हें थप्पड़ मारा। जिसके बाद सिपाही कुलविंदर को सीओ कक्ष में हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गई।

ये भी पढ़ें- दिल्ली शराब घोटाला : CM अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं, न्यायिक हिरासत 12 जुलाई तक बढ़ी

संबंधित खबरें...

Back to top button