बॉलीवुडमनोरंजन

EOW के ऑफिस पहुंचीं जैकलीन फर्नांडीज: मनी लॉन्ड्रिंग केस में हो रही पूछताछ, पिंकी ईरानी को भी किया तलब

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज की सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही हैं। इस मामले में पूछताछ के लिए एक्ट्रेस बुधवार को दिल्ली स्थित EOW के दफ्तर पहुंची। जैकलीन के अलावा EOW ने मीडिएटर पिंकी ईरानी को भी समन जारी किया है। जांच एजेंसी ने एक्ट्रेस को 12 सितंबर को भी बुलाया था, लेकिन पुराने कमिटमेंट्स का हवाला देते हुए उन्होंने पूछताछ को आगे बढ़ाने की मांग की थी।

दो बार पहले भी जारी हुआ था समन

सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी भी जांच कर रही है। ईडी ने अपनी चार्जशीट मंं जैकलीन को आरोपी भी बनाया है। उधर, दिल्ली पुलिस की EOW शाखा ने भी जैकलीन को पूछताछ के लिए बुलाया। इससे पहले जांच एजेंसी ने एक्ट्रेस को 12 सितंबर और 29 अगस्त को भी बुलाया था, लेकिन पुराने कमिटमेंट्स का हवाला देते हुए उन्होंने पूछताछ को आगे बढ़ाने की मांग की थी।
तीसरा समन जारी करते हुए दिल्ली पुलिस ने एक्ट्रेस को पेश होने के सख्त निर्देश दिए थे। ऐसे में आज जैकलीन अपने वकील के साथ EOW शाखा में पेश हुईं।

कौन है पिंकी ईरानी

पिंकी ईरानी ने ही जैकलीन से सुकेश की बात कराने में मदद की थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, जैकलीन और पिंकी को आमने सामने बैठाकर भी पूछताछ की जाएगी। इसी मामले में दिल्ली पुलिस बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही से भी 6 घंटे की पूछताछ कर चुकी है।

ये भी पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग केस में EOW ने Nora Fatehi से की पूछताछ, 6 घंटे तक हुए सवाल-जवाब

जैकलीन से पूछे जा सकते हैं ऐसे सवाल

बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस जैकलीन से सुकेश चंद्र शेखर संग उनके रिश्तों को लेकर पूछताछ कर सकती है। इसके अलावा सुकेश ने एक्ट्रेस को जो महंगे और कीमती गिफ्ट दिए हैं, उसको लेकर भी जैकलीन से सवाल किए जाएंगे। सुकेश से कितनी बार मुलाकात की और वे उसे कब से जानती थीं। EOW की जॉइंट कमिश्नर छाया शर्मा और स्पेशल कमिश्नर रविंद्र यादव की अगुआई में 6 अफसरों की जैकलीन से सवाल-जवाब टीम करेगी।

ये भी पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED का खुलासा: सुकेश ने जैकलीन के लिए श्रीलंका में खरीदा था घर, मुंबई में भी देख ली थी प्रॉपर्टी!

क्या है पूरा मामला

यह पूरा मामला कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा हुआ है। सुकेश पर आरोप है कि उसने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह और मालविंदर सिंह को जेल से बाहर निकलवाने का झांसा देकर उनकी पत्नियों से 200 करोड़ से अधिक की ठगी की। जिसमें से कुछ पैसे जैकलीन पर खर्च किए।

सुकेश अभी तिहाड़ जैल में बंद है। उसने पुलिस को पूछताछ में जैकलीन समेत कई बॉलीवुड हस्तियों के नाम बताए थे। इसमें नोरा फतेही का नाम भी शामिल था। नोरा से भी इस मामले में ईडी पूछताछ कर चुकी हैl ED ने 24 अगस्त को चेन्नई में सुकेश का सी-फेसिंग बंगला सीज कर लिया था। बंगले से 82.5 लाख रुपए, 2 किलो सोना और 12 से ज्यादा लग्जरी कारें जब्त की गई थीं।

ये भी पढ़ें- Jacqueline Fernandez को ED ने 200 करोड़ रुपए वसूली केस में बनाया आरोपी, महाठग सुकेश संग थे अफेयर के चर्चे

ठग सुकेश ने जैकलीन को दिए थे करोड़ों के गिफ्ट्स

जानकारी के मुताबिक, सुकेश ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपए के कीमती गिफ्ट्स दिए थे। ऐसा भी बताया गया है कि सुकेश ने जैकलीन के फैमिली मेंबर्स को भी महंगे तोहफे दिए थे। परिवार को दिए गए तोहफों में कार, महंगे सामान के अलावा 1.32 करोड़ और 15 लाख के फंड्स भी शामिल थे। पहले ऐसा बताया गया था कि ठग सुकेश ने दिल्ली की जेल में बंद रहते हुए एक महिला से 215 करोड़ रुपए ठगे थे। इसके बाद सुकेश ने जैकलीन को उन्हीं जबरन वसूली के पैसों से करोड़ों के महंगे तोहफे दिए थे। गिफ्ट्स में डायमंड, जूलरी, 52 लाख का घोड़ा समेत कई दूसरे महंगे तोहफे भी शामिल थे। बताया गया था कि सुकेश ने ये सारा पैसा लोगों को ठग कर कमाया था।

ये भी पढ़ें- ED का बड़ा एक्शन: Jacqueline Fernandez की 7.23 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त, जानें क्या है पूरा मामला

संबंधित खबरें...

Back to top button