
नेशनल डेस्क। बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार है। उन्हें हिमाचल प्रदेश के मंडी से टिकट मिला है। इस समय वह पूरे जोश और जुनून के साथ चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। इसी बीच उन्होंने मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल में अपने फिल्मी करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर वह लोकसभा चुनाव में जीतती हैं, तो धीरे-धीरे फिल्मी दुनिया को छोड़ सकती हैं, क्योंकि वो एक ही काम पर फोकस करना चाहेंगी।
फिल्म और राजनीति में से किसे चुनेंगी कंगना ?
दरअसल, एक्ट्रेस कंगना से पूछा गया – फिल्म और राजनीति को वह कैसे मैनेज कर पाएगी ? इस पर उन्होंने कहा कि मैं फिल्मों में भी पक जाती हूं, मैं रोल भी करती हूं, निर्देशन भी करती हूं। अगर मुझे राजनीति में संभावना दिखती है कि लोग मुझसे जुड़ रहे हैं तो फिर में राजनीति ही करूंगी। आईडियली में एक ही काम करना चाहूंगी।
‘फिल्ममेकर कहते हैं राजनीति में मत जाओ’
अगर मुझे लगता है कि लोगों को मेरी जरूरत है तो फिर मैं उसी दिशा में जाऊंगी। मैं अगर मंडी से जीत जाती हूं तो फिर मैं राजनीति ही करूंगी। मुझे कई फिल्ममेकर कहते हैं कि राजनीति में मत जाओ। आपको लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहिए। मेरी निजी महत्वाकांक्षाओं की वजह से लोग सफर कर रहे हैं यह तो अच्छा नहीं है। मैंने एक प्रिविलेज लाइफ जी है, अगर अब लोगों के साथ जुड़ने का मौका मिल रहा है तो उसे भी पूरा करूंगी। मुझे लगता है सबसे पहले लोगों की आपसे जो उम्मीदें है आपको उसके साथ जस्टिस करना चाहिए।
परिवारवाद पर क्या बोलीं कंगना ?
परिवारवाद पर कंगना ने कहा कि मुझे लगता है कहीं ना कहीं हमने परिवारवाद को फिल्मों और पॉलिटिक्स तक सीमित कर दिया है। परिवारवाद सबकी दिक्कत है और होनी चाहिए। इसका दुनिया में कोई अंत नहीं है। आपको ममता से उभरकर बाहर आना होगा। जहां तक हम खुद को एक्सटेंड करते हैं वो परिवार होता है।
ये भी पढ़ें- मैं गोमांस नहीं खाती… कांग्रेस के मंत्री विक्रमादित्य सिंह के आरोपों पर कंगना रनौत का जवाब, खुद को बताया प्राउड हिंदू