बॉलीवुडमनोरंजन

मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED का खुलासा: सुकेश ने जैकलीन के लिए श्रीलंका में खरीदा था घर, मुंबई में भी देख ली थी प्रॉपर्टी!

200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस की चार्जशीट में ED ने कई बड़े खुलासे किए हैं। बताया जा रहा है कि, मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के लिए श्रीलंका में एक घर भी खरीदा था। इसके अलावा बहरीन और मुंबई में भी एक-एक घर लेने के लिए एडवांस दे चुका था। ED ने जैकलीन को भी मनी लॉन्ड्रिंग केस में सह-आरोपी बनाया है।

सब कुछ पता होने के बावजूद जैकलीन गिफ्ट लेती रहीं: ED

ED ने अपनी चार्जशीट में ये भी दावा किया है कि, जैकलीन फर्नांडीज को ठग सुकेश के काले कारनामों के बारे में पता था लेकिन फिर भी वह उनके महंगे तोहफों को कबूल करती गईं। जैकलीन और ठग सुकेश के एक साथ कई फोटोज भी वायरल हुए हैं। चार्जशीट में ये भी लिखा है कि सुकेश जैकलीन के माता-पिता को बहरीन में एक घर तोहफे में दे चुका है।

जैकलीन ने भी मानी श्रीलंका वाले घर की बात

ईडी के मुताबिक, सुकेश ने अपनी सहयोगी पिंकी ईरानी को इन प्रॉपर्टी की खरीद के बारे में बताया था। पिंकी वह महिला थी जिसको यह काम दिया गया था कि वह सुकेश और जैकलीन की दोस्ती कराए, जिसके बदले पिंकी को भी करोड़ों रुपए दिए गए थे।
जैकलीन ने ये कबूल किया है कि सुकेश ने उसे श्रीलंका में घर खरीदने के बारे में बताया था। हालांकि, वो कभी उस घर में गई नहीं। यह प्रॉपर्टी श्रीलंका के Weligama में बताई जाती है। यह श्रीलंका की मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन है।

जैकलीन को कोर्ट में होना है पेश

इस मामले में दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई की थी। इसके बाद एक्ट्रेस जैकलीन को समन जारी करते हुए 26 सितंबर को अदालत में पेश होने का आदेश दिया है। वहीं, 12 सितंबर को दिल्ली पुलिस भी एक्ट्रेस से पूछताछ करेगी। इसमें EOW के लोग भी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें- Jacqueline Fernandez की मुश्किलें बढ़ीं, 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में कोर्ट ने भेजा समन

क्या है पूरा मामला

यह पूरा मामला कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा हुआ है। सुकेश पर आरोप है कि उसने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह और मालविंदर सिंह को जेल से बाहर निकलवाने का झांसा देकर उनकी पत्नियों से 200 करोड़ से अधिक की ठगी की। जिसमें से कुछ पैसे जैकलीन पर खर्च किए।

सुकेश अभी तिहाड़ जैल में बंद है। उसने पुलिस को पूछताछ में जैकलीन समेत कई बॉलीवुड हस्तियों के नाम बताए थे। इसमें नोरा फतेही का नाम भी शामिल था। नोरा से भी इस मामले में ईडी पूछताछ कर चुकी हैl ED ने 24 अगस्त को चेन्नई में सुकेश का सी-फेसिंग बंगला सीज कर लिया था। बंगले से 82.5 लाख रुपए, 2 किलो सोना और 12 से ज्यादा लग्जरी कारें जब्त की गई थीं।

ये भी पढ़ें- Jacqueline Fernandez को ED ने 200 करोड़ रुपए वसूली केस में बनाया आरोपी, महाठग सुकेश संग थे अफेयर के चर्चे

ठग सुकेश ने जैकलीन को दिए थे करोड़ों के गिफ्ट्स

जानकारी के मुताबिक, सुकेश ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपए के कीमती गिफ्ट्स दिए थे। ऐसा भी बताया गया है कि सुकेश ने जैकलीन के फैमिली मेंबर्स को भी महंगे तोहफे दिए थे। परिवार को दिए गए तोहफों में कार, महंगे सामान के अलावा 1.32 करोड़ और 15 लाख के फंड्स भी शामिल थे। पहले ऐसा बताया गया था कि ठग सुकेश ने दिल्ली की जेल में बंद रहते हुए एक महिला से 215 करोड़ रुपए ठगे थे। इसके बाद सुकेश ने जैकलीन को उन्हीं जबरन वसूली के पैसों से करोड़ों के महंगे तोहफे दिए थे। गिफ्ट्स में डायमंड, जूलरी, 52 लाख का घोड़ा समेत कई दूसरे महंगे तोहफे भी शामिल थे। बताया गया था कि सुकेश ने ये सारा पैसा लोगों को ठग कर कमाया था।

ये भी पढ़ें- ED का बड़ा एक्शन: Jacqueline Fernandez की 7.23 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त, जानें क्या है पूरा मामला

कौन हैं जैकलीन फर्नांडीस ?

जैकलीन फर्नांडीस ने फिल्म ‘अलादीन’ (2009) के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख, अमिताभ बच्चन और संजय दत्त भी थे, जिसका निर्देशन सुजॉय घोष ने किया था। एक्ट्रेस ने ‘जुड़वा 2’, ‘हाउसफुल 2’, ‘बाघी 2’ और ‘मिसेज सीरियल किलर’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। उनकी आखिरी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत पुलिस’ थी।

ये भी पढ़ें- जैकलीन के कथित बॉयफ्रेंड सुकेश का एक और खेल उजागर, होम सेक्रेटरी बनकर रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर की पत्नी से की थी 200 करोड़ की ठगी

संबंधित खबरें...

Back to top button