
जयपुर (अमिताभ बुधौलिया)। साउथ और पंजाबी फिल्मों को छोड़ दें, तो ज्यादातर क्षेत्रीय सिनेमा कुछ बड़ा करने के लिए ‘छटपटा’ रहा है। फिल्ममेकर्स अपने-अपने स्तर, तरीके और कोशिशों से इसको मुख्य धारा के सिनेमा (mainstream cinema) में लाने में लगे हैं। टीवी और फिल्मों के चर्चित अभिनेता निर्मल चिराणियां (Nirmal Chiraniyan) ने कहा कि’राजस्थानी सिनेमा कुछ अच्छा नहीं कर पाने की वजह से वेंटिलेटर पर है!’ हालांकि निर्मल चिराणियां यह भी मानते हैं कि इस दिशा में अब अच्छा काम भी हो रहा है। उम्मीद है कि जल्द नई भोर का उजाला होगा। निर्मल 3 मई, 2024 को OTT प्लेटफॉर्म ‘STAGE’ पर रिलीज हुई राजस्थानी फिल्म-रीस (REES) में अपने दमदार अभिनय के चलते चर्चा में हैं। यह फिल्म राजस्थानी सिनेमा को किस दिशा में ले जाएगी? जैसे सवालों को लेकर निर्मल चिराणियां ने peoplesupdate.com से अपना एक एक्सक्लूसिव ऑडियो शेयर किया…
राजस्थानी सिनेमा : रीस फिल्म के अभिनेता निर्मल चिराणियां ने अनुदान को लेकर कही ये बात
‘रीस’ को लेकर अपने अनुभव शेयर करते हुए निर्मल चिराणियां पिछले कुछ सालों से जारी कोशिशों पर कहते हैं-‘राजस्थानी सिनेमा में बहुत काम हो रहा है,लेकिन सबकुछ अच्छा भी नहीं हुआ। इस वजह से यह वेंटिलेटर पर पड़ा हुआ है। एक समय ऐसा भी आया कि सिर्फ सरकारी अनुदान हासिल करने के लिए फिल्में बनाई जाती रहीं। इसका नतीजा यह हुआ कि दर्शक राजस्थानी सिनेमा से छिटक गए। दूर चले गए।’हालांकि निर्मल चिराणियां यह भी कहते हैं कि OTT प्लेटफॉर्म स्टेज ऐप के आने से कंटेंट में नयापन देखने को मिल रहा है। यह अच्छी बात है।
राजस्थानी फिल्म रीस की शूटिंग कहां हुई?
राजस्थानी फिल्म ‘रीस’ का डायरेक्शन पंकज सिंह तंवर ने किया है। यह एक थ्रिलर मर्डर मिस्ट्री है। इसके हर दृश्य में रोमांच और थ्रिल देखने को मिलेगा। फिल्म की पूरी शूटिंग अजमेर जिले के पास जस्साखेड़ा गांव में की गई। इसे हैदर अली और पंकज सिंह तंवर ने मिलकर लिखा है। फिल्म में निर्मल चिराणियां के अलावा प्रियंका दवे, नेमीचंद, शैलेन्द्र व्यास, भारत वैष्णव, जितेंद्र सिंह राजपुरोहित, अविनाश और जसवंत गर्ग ने अभिनय किया है। निर्मल चिराणियां इससे पहले ‘कौन बनेगी शिखरवती’ और ‘चल ज़िन्दगी’ जैसी फिल्मों में नज़र आ चुके हैं। वे टीवी पर क्राइम पेट्रोल के अलावा कई बड़े शो कर चुके हैं।
One Comment