70वां मिस यूनिवर्स का खिताब भारत की हरनाज कौर संधू ने अपने नाम कर लिया है। मिस यूनिवर्स का टाइटल भारत ने 21 साल बाद जीता है। बता दें कि हरनाज पंजाब के गुरदासपुर जिले के एक गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता परमजीत संधू और माता रविंदर कौर संधू सोहाना के निजी अस्पताल में गायनोकोलॉजिस्ट और मेडिकल सुपरवाइजर हैं। भाई का नाम हरनूर है।
[embed]https://twitter.com/MissUniverse/status/1470227063789563907?s=20[/embed]
खेती किसानी से जुड़ा है परिवार
हरनाज कोहाली गांव में पैदा हुईं हैं। जिसकी आबादी सिर्फ 1393 है। इतने छोटे से गांव से निकलकर आज हरनाज पूरी दुनिया में छा गईं हैं। बता दें हरनाज का परिवार खेती किसानी से जुड़ा हुआ है। फिलहाल उनका परिवार चंडीगढ़ के पास मोहाली में खरड़ में मून पैराडाइज सोसायटी में रहता है।
[caption id="attachment_12632" align="aligncenter" width="749"]

हरनाज के माता-पिता और भाई।[/caption]
हमने उसको पूरा सपोर्ट किया : पिता
पिता परमजीत ने बताया कि हमें पूरा विश्वास था कि वह जो भी करेगी, सही करेगी। हमने उसको पूरा सपोर्ट किया। आज उसने हमारा सिर फख्र से ऊंचा कर दिया है।
[caption id="attachment_12635" align="aligncenter" width="261"]

हरनाज को शांत रहना पसंद है।[/caption]
हरनाज जज बनना चाहती हैं
हरनाज की मां ने बताया कि उनकी बेटी जज बनना चाहती हैं। हरनाज ने अपनी पढ़ाई चंडीगढ़ से की है। वर्तमान में वे सेक्टर-42 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की छात्रा हैं। उनकी मां का कहना है कि हरनाज शांत स्वभाव की है और उन्होंने स्कूल से कॉलेज तक कभी कोचिंग नहीं ली।
[caption id="attachment_12636" align="aligncenter" width="700"]

हरनाज को पशुओं से बहुत लगाव है।[/caption]
ये भी पढ़ें :
भारत की हरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स 2021, 21 साल बाद भारत की ब्यूटी क्वीन ने जीता ताज
हरनाज ने जीते कई खिताब
छोटी उम्र से ही हरनाज ने ब्यूटी कॉम्पिटीशन में भाग लेना शुरू कर दिया था। बता दें साल 2017 में मिस चंडीगढ़ का खिताब भी हरनाज ने जीता था। वहीं एक साल बाद हरनाज को मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया 2018 का ताज भी मिल चुका है। इस दौरान दो प्रतिष्ठित खिताब को अपने नाम करने के बाद हरनाज ने मिस इंडिया 2019 में हिस्सा लिया। जिसमें वे टॉप 12 तक जगह बनाने में कामयाब रही थीं।
[caption id="attachment_12637" align="aligncenter" width="255"]

मॉडलिंग के साथ की अपने करियर की शुरुआत।[/caption]
फिटनेस और योग का रखती हैं ध्यान
हरनाज ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे अपनी सेहत के प्रति हमेशा सजग रहती हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वे खानपान का भी विशेष ध्यान रखती हैं। हरनाज रोज सुबह व्यायाम करना नहीं भूलतीं। पिछले कई सालों से रोजाना वे योगा एवं प्राणायाम करती आ रहीं हैं। बता दें वे अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए नींबू शहद का पानी भी लेती हैं।
[caption id="attachment_12638" align="aligncenter" width="752"]

कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं हरनाज।[/caption]
जिंदगी में अनुशासन को अपनाया
बता दें हरनाज को हर काम समय पर करना पसंद है। वे अपनी जिंदगी को लेकर काफी ज्यादा अनुशासित हैं। जानकारी के अनुसार, हरनाज को मेंटल हेल्थ को बेहतर रखने के लिए साहित्य पढ़ती हैं।
राष्ट्रीय से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें