
छिंदवाड़ा। कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के पातालेश्वर वार्ड 19 में मोबाइल गेम खेलना एक छात्र के लिए जानलेवा बन गया। छात्र ने मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेलते-खेलते फांसी लगाकर जान दे दी। इससे पहले भी मोबाइल गेम की वजह से कई नाबालिग अपनी जान दे चुके हैं। विशेषज्ञों की मानें तो ऐसे मोबाइल गेम खेलते हुए अक्सर युवा टास्क एचीव न कर पाने की वजह से अवसाद में आ जाते हैं और ऐसा कदम उठा बैठते हैं। यह घटना भी इसी से मिलती जुलती बताई जा रही है।
दरअसल विद्यानिकेतन स्कूल के 10वीं का छात्र भाग्य पिता दिलीप यादव ने स्कूल के होमवर्क के लिए अपने पिता से मोबाइल फोन खरीदने की बात की थी, जिसके बाद मृतक भाग्य के पिता ने उसे 10 हजार का फोन खरीदवा दिया था। लेकिन भाग्य मोबाइल में फ्री फायर गेम डाउनलोड कर दिनभर उसी में रुचि दिखाने लगा था।
ऐसे में रविवार को सुबह 11 बजे वह मोहल्ले में गेम खेलते-खेलते अचानक दौड़ता हुआ अपने घर पहुंच गया, जहां उसने एक कपड़े की मदद से फांसी का फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया। मृतक के दोस्त जब सुबह 12 बजे उसके घर उसे क्रिकेट खेलने के लिए बुलाने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं नाबालिग ने किन कारणों से फांसी लगाकर मौत को गले लगाया है, इन पहलुओं पर जांच की जा रही है।
लड़की से आईडी में बात करता था नाबालिग
मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेलते खेलते नाबालिग द्वारा फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला तो समाप्त कर ली गई है, लेकिन इस घटना के बाद एक नया पहलू दोस्तों के द्वारा सामने आया है। दरअसल मृतक भाग्य के दोस्तों ने बताया कि वह फ्री फायर गेम रोजाना ही खेलता था, जिसमें उसे एक लड़की की आईडी मिली थी। जबकि घटना से 2 दिन पहले ही वह आईडी में किसी लड़की से बात करता था और दोस्तों से पूछता था की फांसी कैसे लगाते हैं, जब दोनों ही दोस्तों ने इस विषय में उसे जानकारी नहीं दी तो आज रविवार की सुबह 11 बजे नाबालिग घर पहुंचा और फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस शव को कब्जे में लेकर मृतक के दोस्तों एवं आस पड़ोस के लोगों से इस विषय में पूछताछ कर रही है। वहीं नाबालिग का मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने मोबाइल को साइबर के माध्यम से मौत का खुलासा करने की बात कही है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
दुकान में काम करते हैं मृतक के पिता और बहन
मृतक के पिता और बहन दोनों की दुकान में काम करते हैं। रविवार होने की वजह से छात्र घर में अकेला था और उसने फांसी लगा ली। जानकारी में सामने आया है कि उसे फ्री फायर गेम खेलने की लत लगी थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। -मनोज बघेल, थाना प्रभारी, थाना कुंडीपुरा