
गुना। हनुमान जयंती के जुलूस पर पथराव की घटना के बाद शहर में फैले तनाव का असर तीसरे दिन सोमवार को भी देखने को मिला था। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए प्रदर्शन और चक्काजाम के मामले में पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की है।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 5 नामजद समेत 20-25 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2) और 126(2) के तहत मामला दर्ज किया है।
प्रदर्शन और चक्काजाम का मामला
कोतवाली थाना प्रभारी बृजमोहन सिंह भदौरिया द्वारा दर्ज एफआईआर के अनुसार, 14 अप्रैल को दोपहर करीब 12:30 बजे वे हनुमान चौराहा पहुंचे थे, जहां विहिप कार्यकर्ता पहले ही ज्ञापन सौंपने के लिए कलेक्ट्रेट की ओर बढ़ चुके थे। लेकिन कुछ कार्यकर्ता वापस लौटकर चौराहे पर इकट्ठा हो गए और जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे पूरा चौराहा जाम हो गया। इस चक्काजाम की वजह से हाट रोड, तेलघानी रोड, कैंट रोड और न्यायालय रोड पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया और आम लोगों व वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इन लोगों पर नामजद मामला दर्ज
- रंजीत खटीक निवासी गुलाबगंज कैंट
- आशीष रघुवंशी निवासी कैंट
- कैलाश मौर्य निवासी पटेल नगर रोड
- मनीष शर्मा (पूर्व पार्षद)
- राजेन्द्र कुशवाह निवासी न्यू सिटी, गुना
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक, पूरी घटना कंट्रोल रूम के सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई थी। इसके आधार पर प्रदर्शनकारियों की पहचान कर शांति भंग, यातायात बाधित करने, और प्रशासनिक आदेश की अवहेलना के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
(इनपुट- राजकुमार रजक)