ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP के जूनियर डॉक्टर्स का बढ़ा स्टायपेंड, 1 अप्रैल 2024 से लागू होगी वृद्धि, सरकार ने जारी किए आदेश

भोपाल। मध्य प्रदेश के जूनियर डॉक्टर्स के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश की मोहन सरकार ने मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स के मासिक स्टायपेंड में बढ़ोतरी की है। बढ़ाए गए स्टायपेंड का भुगतान 1 अप्रैल 2024 से लागू होगा। प्रदेश के जूनियर डॉक्टर लंबे समय से स्टायपेंड़ बढ़ाने की मांग कर रहे थे, जिसे अब मुख्यमंत्री की मंजूरी की मंजूरी मिल गई है। इस संबंध में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की तरफ से आदेश जारी किया गया है।

बढ़कर कितना हुआ स्टायपेंड

अब PG डिप्लोमा फर्स्ट ईयर के जूनियर डॉक्टर्स को 75,444 रुपए का मासिक स्टायपेंड मिलेगा। वहीं, PG डिप्लोमा सेकेंड ईयर के जूनियर डॉक्टर्स को 77,764 रुपए और PG डिप्लोमा थर्ड ईयर वालों को 80,086 रुपए प्रति माह का स्टायपेंड मिलेगा। जूनियर डॉक्टर्स के साथ ही इंटर्न और सुपर स्पेशिलिटी जूनियर डॉक्टर्स का भी स्टायपेंड बढ़ाया गया है। स्टायपेंड बढ़ाने को लेकर सरकार ने जूनियर डॉक्टर्स, इंटर्न और स्पेशिलिटी जूनियर डॉक्टर्स में समान रूप से वृद्धि की है।

स्टायपेंड में हुए बदलाव इस प्रकार हैं

  •  PG डिप्लोमा फर्स्ट ईयर के जूनियर डॉक्टर्स को पहले 72,633 रुपए मासिक स्टायपेंड मिलता था, जो अब बढ़ाकर 75,444 रुपए कर दिया गया है।
  • PG डिप्लोमा सेकेंड ईयर के जूनियर डॉक्टर्स का स्टायपेंड 74,867 रुपए से बढ़ाकर 77,764 रुपए कर दिया गया है।
  • PG डिप्लोमा थर्ड ईयर के जूनियर डॉक्टर्स का स्टायपेंड 77,102 से बढ़ाकर 80,086 कर दिया गया है
  • इंटर्न का स्टायपेंड 13,409 रुपए से बढ़ाकर 13,928 रुपए कर दिया गया है

सुपर स्पेशिलिटी जूनियर डॉक्टर्स का भी बढ़ा स्टायपेंड

  • सुपर स्पेशिलिटी फर्स्ट ईयर के जूनियर डॉक्टर्स को अब तक महीने के 77,102 रुपए मिलते थे, जिसे बढ़ाकर अब 80,086 रुपए कर दिया गया है।
  • सुपर स्पेशिलिटी सेकेंड ईयर का स्टायपेंड 77,102 रुपए से बढ़ाकर 80,086 रुपए कर दिया गया है
  • सुपर स्पेशिलिटी थर्ड ईयर का स्टायपेंड 77,102 रुपए से बढ़ाकर 80,086 रुपए कर दिया गया है
  • सीनियर रेसीडेंट को अब तक 84,924 रुपए मिलते थे, जिसे बढ़ाकर अब 88,210 रुपए कर दिया गया है
  • जूनियर रेसीडेंट को अब अब तक 59,223 रुपए मिलते थे, जिसे बढ़ाकर अब 61,515 रुपए कर दिया गया है

ये भी पढ़ें- Shujalpur News : उपजेल शुजालपुर के मुख्य प्रहरी ने खाया जहर, हालत गंभीर, जेलर को फोन कर दी सूचना

संबंधित खबरें...

Back to top button