ताजा खबरराष्ट्रीय

अनंत-राधिका की क्रूज पार्टी में सितारों ने मचाई धूम

कैटी पेरी, शकीरा से लेकर बैकस्ट्रीट बॉयज तक ने दी परफॉर्मेंस

मुंबई। मुकेश और नीता अंबानी अनंत की शादी और प्री-वेडिंग में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। शादी में कुछ ही हफ्ते बचे हैं, पर अंबानी परिवार में मार्च 2024 से ही जश्न का माहौल है। मार्च 2024 में अनंत और राधिका की जामनगर में पहली प्री-वेडिंग पार्टी हुई थी, जिसमें पॉप स्टार रिहाना समेत कई सेलेब्स शामिल हुए थे। अब दूसरी प्री-वेडिंग क्रूज पार्टी इटली में हुई, जिसमें कई इंटरनेशनल सिलेब्रिटीज ने परफॉर्म किया। इनमें कैटी पेरी से लेकर बैकस्ट्रीट बॉयज तक का नाम शामिल है। इन्होंने अंबानी परिवार की इस पार्टी में परफॉर्म करने के लिए तगड़ी फीस ली है।

कैटी पेरी ने ली 45 करोड़ रुपए फीस: पॉप स्टार कैटी पेरी ने एक रात की परफॉर्मेंस के लिए 45 करोड़ रु की फीस ली है।

बैकस्ट्रीट बॉयज को मिले 4-6 करोड़ रुपए: रिपोर्ट्स के मुताबिक, पॉपुलर म्यूजिक बैंड बैकस्ट्रीट बॉयज ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री- वेडिंग क्रूज पार्टी में परफॉर्म करने के लिए 4 से 7 करोड़ रुपए लिए हैं।

शकीरा को मिले 15 करोड़ : ग्लोबल पॉप सेंसेशन और कोलंबियाई सिंगर शकीरा किसी प्राइवेट इवेंट के लिए 10-12 करोड़ रु.लेती हैं। राधिका और अनंत की प्री-वेडिंग पार्टी के लिए उन्होंने 15 करोड़ रु. चार्ज किए हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button