ताजा खबरराष्ट्रीय

गोवा : शिरगांव में श्री लैराई जात्रा के दौरान भगदड़, 7 श्रद्धालुओं की मौत, 40 से अधिक घायल

शिरगांव। गोवा के नॉर्थ गोवा जिले के शिरगांव गांव में शुक्रवार शाम श्री लैराई जात्रा के दौरान मची भगदड़ में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 40 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए। इनमें से कम से कम 20 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा उस वक्त हुआ जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवी लैराई की पूजा में शामिल होने पहुंचे थे और भीड़ का दबाव बेकाबू हो गया।

अफरा-तफरी के बीच मची भगदड़

यह हादसा शुक्रवार शाम को उस समय हुआ जब श्री लैराई जात्रा में हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए थे। जात्रा के दौरान देवी की आराधना, पूजा, और अनुष्ठानों में भाग लेने के लिए गोवा, महाराष्ट्र और कर्नाटक से भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। इसी बीच अचानक भीड़ में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई। स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच से यह संकेत मिला है कि कार्यक्रम स्थल पर क्राउड मैनेजमेंट की व्यवस्था नाकाफी थी। सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए जरूरी इंतजाम नहीं किए गए थे, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

मुख्यमंत्री ने किया अस्पताल का दौरा

घटना की खबर मिलते ही गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने नॉर्थ गोवा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल और बिचोलिम हॉस्पिटल का दौरा किया और घायलों का हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य तेज करने और घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मौके पर एंबुलेंस और मेडिकल टीमें लगातार काम कर रही हैं, और घटनास्थल से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

श्रद्धालुओं के लिए पवित्र है श्री लैराई जात्रा

श्री लैराई जात्रा गोवा के बिचोलिम तालुका के शिरगांव गांव में हर साल आयोजित की जाती है। यह देवी लैराई को समर्पित एक प्रमुख धार्मिक उत्सव है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। जात्रा आमतौर पर अप्रैल या मई महीने में होती है, और इस साल इसका आयोजन 2 मई की शाम से 3 मई की सुबह तक किया गया था। इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धालु पूरी रात जागरण, भजन, और अन्य धार्मिक गतिविधियों में भाग लेते हैं। इस दौरान धूमधाम और उत्साह के साथ देवी की पूजा की जाती है।

ये भी पढ़ें- भोपाल : लव जिहाद के आरोपी फरहान को लगी गोली, एसआई से पिस्टल छीनने की कोशिश में हो गया फायर, अस्पताल में भर्ती

संबंधित खबरें...

Back to top button