अगस्त में बांग्लादेश दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, वनडे और टी 20 सीरीज का शेड्यूल हुआ जारी
Publish Date: 15 Apr 2025, 4:28 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के बांग्लादेश दौरे का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह दौरा 17 अगस्त से शुरू होगा, जिसमें भारत और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे और 3 टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 अगस्त को मीरपुर में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच भी 20 अगस्त को मीरपुर में ही होगा। इसके बाद तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 23 अगस्त को चट्टोग्राम में आयोजित किया जाएगा। वनडे सीरीज के बाद फिर टी-20 मैच खेले जाएंगे। पहला टी-20 मुकाबला 26 अगस्त को चट्टोग्राम में होगा। इसके बाद बाकी दो मैच भी वहीं खेले जाएंगे।
2014 में आखिरी बार भारत ने जीती थी वनडे सीरीज
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 5 वनडे सीरीज खेले जा चुके हैं। सभी मैच बांग्लादेश में ही खेले गए। भारत ने इनमें से 3 और बांग्लादेश ने 2 सीरीज में जीत हासिल की हैं। भारत ने आखिरी बार 2014 में बांग्लादेश को वनडे सीरीज में हराया था। वहीं, अब तक दोनों टीमों के बीच दो टी-20 सीरीज खेले गए है, जो भारत ने अपने नाम किए।
IPL और इंग्लैंड दौरे के बीच तय हुआ बांग्लादेश दौरा
इस समय भारतीय खिलाड़ी IPL में व्यस्त हैं। यह लीग 25 मई को खत्म होगी। इसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर 20 जून से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, जो 4 अगस्त तक चलेगी।
इस सीरीज में मुकाबले लीड्स, बर्मिंघम, लॉर्ड्स, मैनचेस्टर और द ओवल में खेले जाएंगे। इसी बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इस साल घोषणा की है कि 2025 से पटौदी ट्रॉफी का नाम बदला जाएगा, हालांकि नया नाम अभी तय नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें- Indore News : कलेक्टोरेट जनसुनवाई में दिव्यांग ने की आत्मदाह की कोशिश, मौके पर मौजूद लोगों ने बचाया; जानें क्या है पूरा मामला