क्रिकेटखेलताजा खबर

Team India Batting Coach : टीम इंडिया के बैटिंग कोच बनना चाहते हैं केविन पीटरसन, इससे हो सकता है टीम को फायदा!

Kevin Pietersen: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। यह कयास लगाए जा रहे हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय कोचिंग स्टाफ में बड़े बदलाव हो सकते है। इस बीच, सितांशु कोटक को टीम इंडिया का नया बैटिंग कोच नियुक्त किया गया है। गौतम गंभीर हेड कोच, अभिषेक नायर और रेयान टेन डेशकाटे असिस्टेंट कोच के रूप में बने रहेंगे। इस बदलाव पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो टीम इंडिया के बैटिंग कोच बनना चाहते हैं। 

क्या भारतीय टीम के बैटिंग कोच बनेंगे केविन पीटरसन?

दरअसल, पूर्व अंग्रेज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने खुद को भारत के बैटिंग कोच के लिए उपलब्ध बताया है। हालांकि, अगर वे सच में कोच बनते हैं, तो यह टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है। अब सोशल मीडिया पर ये कमेंट तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स लगातार उनके इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसके बावजूद, सितांशु कोटक को भारतीय टीम का नया बैटिंग कोच नियुक्त कर दिया गया है। 

अभिषेक नायर पर उठ रहे सवाल

अभी अभिषेक नायर के बैटिंग कोच के रूप में प्रदर्शन को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, जिनमें सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों ने भी अपनी चिंता जताई है। हालांकि, यह माना जा रहा है कि सितांशु कोटक जल्द ही भारतीय टीम से जुड़ सकते हैं। भारतीय टीम के खिलाड़ी इंग्लैंड टी20 सीरीज से पहले कोलकाता में 3 दिवसीय शिविर का हिस्सा होंगे। वहां सितांशु कोटक भारतीय स्क्वॉड से जुड़ सकते हैं। यह सीरीज 22 जनवरी से शुरू हो रही है, और इसके बाद दोनों टीमें 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगी।

ये भी पढ़ें- BCCI ने जारी किए 10 सख्त नियम, ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद लिया ये फैसला, दौरे पर फैमिली के साथ नहीं जा सकते प्लेयर्स

संबंधित खबरें...

Back to top button