ताजा खबरराष्ट्रीय

अशोक और गोल्डी सहित 16 कंपनियों के मसाले खाने योग्य नहीं, जांच में मिले कीड़े

कानपुर। उत्तर प्रदेश खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफएसडीए) की जांच में गोल्डी, अशोक, भोला सब्जी मसाले समेत 16 कंपनियों के सैंपल जांच में फेल पाए गए हैं। एफएसडीए का कहना है कि कंपनियों के कई उत्पाद खाने के लायक नहीं हैं। एफएसडीए की टीम ने मई 2024 में कानपुर में मसालों की कंपनियों पर छापा मारा था। 16 कंपनियों के अलग- अलग मसालों के 35 उत्पाद के सैंपल लेकर जांच के लिए आगरा भेजे थे। इनमें से 23 की रिपोर्ट सामने आई है।

इन मसालों के सैंपल फेल

  • अशोक : गरम मसाला, धनिया पावडर, मटर पनीर मसाला।
  • भोला : बिरयानी मसाला, मीट मसाला, सब्जी मसाला।

अगर कंपनियां इस तरह से मसाले बनाती हैं तो हमारे जीवन से खिलवाड़ करती हैं। इस तरह की जांच सभी कंपनियों के उत्पादों की होना चाहिए, जिससे लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित नहीं हो। – संध्या दुबे, गृहिणी, कोलार भोपाल

संबंधित खबरें...

Back to top button