Manisha Dhanwani
9 Dec 2025
Garima Vishwakarma
9 Dec 2025
Manisha Dhanwani
9 Dec 2025
कानपुर। उत्तर प्रदेश खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफएसडीए) की जांच में गोल्डी, अशोक, भोला सब्जी मसाले समेत 16 कंपनियों के सैंपल जांच में फेल पाए गए हैं। एफएसडीए का कहना है कि कंपनियों के कई उत्पाद खाने के लायक नहीं हैं। एफएसडीए की टीम ने मई 2024 में कानपुर में मसालों की कंपनियों पर छापा मारा था। 16 कंपनियों के अलग- अलग मसालों के 35 उत्पाद के सैंपल लेकर जांच के लिए आगरा भेजे थे। इनमें से 23 की रिपोर्ट सामने आई है।
अगर कंपनियां इस तरह से मसाले बनाती हैं तो हमारे जीवन से खिलवाड़ करती हैं। इस तरह की जांच सभी कंपनियों के उत्पादों की होना चाहिए, जिससे लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित नहीं हो। - संध्या दुबे, गृहिणी, कोलार भोपाल