
मैड्रिड/लिस्बन/पेरिस। यूरोपीय देश स्पेन, पुर्तगाल और फ्रांस में सोमवार को अचानक बड़े पैमाने पर बिजली संकट पैदा हो गया, जिससे लाखों लोग बिना बिजली के रहने पर मजबूर हो गए। बिजली सप्लाई बाधित होने के चलते मेट्रो, एयरपोर्ट, रेलवे सेवाएं और मोबाइल नेटवर्क भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। वहीं फ्रांस के कुछ शहर भी इस ब्लैकआउट से प्रभावित हुए हैं।
यूरोपीय इलेक्ट्रिक ग्रिड में आई खराबी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूरोपीय इलेक्ट्रिक ग्रिड में आई गंभीर तकनीकी खराबी इस संकट का मुख्य कारण है। फ्रांस के दक्षिण-पश्चिम में अलारिक माउंटेन पर लगी आग ने हालात को और बिगाड़ दिया। आग ने पेरपिगन और पूर्वी नारबोन के बीच एक हाई वोल्टेज बिजली लाइन को नुकसान पहुंचाया, जिससे ग्रिड अस्थिर हो गया। पुर्तगाल की राष्ट्रीय विद्युत कंपनी REN ने भी इसे पावर आउटेज का एक संभावित कारण बताया है।
स्पेन की सरकारी बिजली कंपनी रेड इलेक्ट्रिका ने कहा है कि वह तेजी से बिजली आपूर्ति बहाल करने के प्रयास में लगी हुई है और ब्लैकआउट के कारणों की गहनता से जांच कर रही है। कंपनी ने आश्वासन दिया कि सभी आवश्यक संसाधनों को इस समस्या के समाधान में लगाया गया है।
मैड्रिड ओपन स्थगित
बिजली संकट का असर केवल घरेलू सुविधाओं तक सीमित नहीं रहा। स्पेन की राजधानी मैड्रिड में चल रहा प्रतिष्ठित मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट भी बाधित हो गया। ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी जैकब फर्नली को मुकाबला बीच में छोड़ना पड़ा, क्योंकि कोर्ट पर लगे स्कोरबोर्ड और कैमरे बिजली न होने के कारण काम नहीं कर पा रहे थे।
मोबाइल नेटवर्क बंद
टेलीकम्युनिकेशन सेवाओं पर भी इसका गहरा असर पड़ा। स्पेन और पुर्तगाल के कई नागरिकों ने मोबाइल नेटवर्क से कट जाने की शिकायत की है। वहीं, मैड्रिड का बाराखास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और क्षेत्र के कई अन्य हवाई अड्डे भी बिजली संकट के चलते अपने संचालन को अस्थायी रूप से रोकने पर मजबूर हो गए।
फिलहाल संबंधित देशों की विद्युत कंपनियां और आपातकालीन टीमें मिलकर बिजली बहाली के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, स्थिति सामान्य होने में कुछ घंटे या इससे अधिक का समय लग सकता है।