जबलपुरमध्य प्रदेश

होली पर्व को लेकर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने ली बैठक, कहा- नर्मदा तटों पर सुरक्षा में न हो चूक, पारंपरिक स्थान पर हो प्रतिमाओं की स्थापना

जबलपुर। पुलिस कंट्रोल रूम जबलपुर में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने होली पर्व को लेकर बैठक आयोजित की। एसपी ने बैठक में उपस्थित समस्त राजपत्रित अधिकारियों तथा शहर एवं देहात थाना प्रभारियों को आदेशित किया कि होलिका प्रतिमाएं पारंपरिक स्थानों पर ही रखी जाए। इसके साथ ही विवादित स्थानों में आवश्यक रूप से भ्रमण कर नजर रखने के निर्देश दिए है।

ये भी पढ़ें: अवैध रूप से परिवहन कर ले जाई जा रही 4.50 लाख की अंग्रेजी शराब पकड़ाई, आरोपी वाहन छोड़कर फरार

होली में जहां पर विवाद हुए वहां नजर रखें: एसपी

जबलपुर पुलिस कंट्रोल रूम सोमवार को रात 10:00 बजे बैठक संपन्न हुई। बैठक में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा कि विगत 5 सालों में होली के दौरान जहां-जहां पर विवाद हुए है, उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुए सभी के विरुद्ध अनिवार्य रूप से प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए सभी का फाइनल बाउंडओवर करवाएं, ताकि बंधपत्र का उल्लंघन करने पर उनके विरुद्ध धारा 122 जाफौ के तहत कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही विवादित स्थानों में आवश्यक रूप से भ्रमण करते हुए निगाह रखें साथ ही अपने सूचनातंत्र को मजबूत करें। जिससे क्षेत्र में होने वाली छोटी से छोटी असामाजिक गतिविधियों की जानकारी आपकों तुरंत मिल सकें। संवेदनशील स्थानों पर फिक्स पिकेट्स लगाए जाएं।

शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखें : एसपी

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा कि सूचनातंत्र को मजबूत करने हेतु थाना स्तर पर होलिका उत्सव समितियों एवं शांति समिति की बैठक आपके द्वारा ली गई है। बैठक के दौरान आए सुझावों पर अमल करें। समस्याएं यदि पुलिस से संबंधित है तो उसका तत्काल निराकरण करें। यदि किसी अन्य विभाग से संबंधित है तो संबंधित विभाग से चर्चा कर उसका निराकरण कराएं। छोटी सी घटना की जानकारी भी लगती है तो तत्काल मौके पर पहुंचकर वैधानिक कार्रवाई करें। हमारी कार्रवाई निष्पक्ष होना चाहिए। हमारा प्रमुख उद्देश्य शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना है। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होना चाहिए।

सभी घाटों पर होमगार्ड व तैराकों की करें व्यवस्था

बैठक में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा कि होली के दिन दोपहर बाद लोग ग्वारीघाट, तिलवारा घाट, भेड़ाघाट एवं स्थानीय तालाब तथा नदी के अन्य घाटों पर नहाने जाते हैं। सभी स्थानों पर होमगार्ड एवं स्थानीय तैराकों की व्यवस्था की जाए। सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि शासकीय वाहन दुरुस्त हालत में हो, कोई कमी है तो तत्काल ठीक करा लें। वाहनो में बलवा ड्रिल सामाग्री, टियर गैस सामग्री, टार्च, रस्सा, वीडियों कैमरा आवश्यक रूप से रखें।

ये भी पढ़ें: जबलपुर विमान हादसे में पायलट की गलती सामने आई, एयरपोर्ट अथॉरिटी को क्लीन चिट

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का करें निराकरण

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा कि थानों में लंबित धारा 363 भादवि के प्रकरणों में गुम बालक/बालिकाओं की तलाश पतासाजी कर शीघ्र दस्तयाबी हेतु आदेशित करते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी स्वयं समीक्षा करते हुए शिकायतकर्ता से विनम्रता पूर्वक चर्चा करें एवं उनकी जो भी शिकायत है वैधानिक कार्रवाई करते हुए उसका प्राथमिकता के आधार पर त्वरित संतुष्टीप्रद निकाल करें तथा शिकायतकर्ता को की गई कार्रवाई से अवगत कराएं। इसके साथ ही महिलाओं, बच्चों, वृद्धों एवं समाज के कमजोर वर्गा के प्रति संवेदनशील रहते हुए इनके द्वारा की गई शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करें।

असामाजिक तत्वों और अवैध पदार्थों पर कर्रवाई करें

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा किया कि काला बाजारी करने वालों तथा मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों तथा संगठित जुआ सट्टा खिलाने वालों, अवैध शराब एवं मादक पदार्थ/नशीले इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त आरोपियों तथा अवैध रेत के उत्खनन एवं परिवहन के कारोबार में लिप्त माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करें। साथ ही असामाजिक तत्वों एवं गुण्डे बदमाशों के विरुद्ध उनके आपराधिक रिकॉर्ड को दृष्टिगत रखते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई हेतु आदेशित किया गया।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button