जबलपुरमध्य प्रदेश

अवैध रूप से परिवहन कर ले जाई जा रही 4.50 लाख की अंग्रेजी शराब पकड़ाई, आरोपी वाहन छोड़कर फरार

जबलपुर। होली पर्व को लेकर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत लगातार कार्रवाई करते हुए थाना गोहलपुर की टीम ने 207 वाहन में अवैध रूप से लोडकर ले जाई जा रही 3450 पाव अंग्रेजी शराब जिसकी कीमती 4.50 लाख की जब्त की गई है।

ये भी पढ़ें: टीकमगढ़ में लोकायुक्त की कार्रवाई : वन मंडल अधिकारी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

नाकाबंदी कर शराब से भरा वाहन पकड़ा

थाना प्रभारी गोहलपुर अरविंद चौबे ने बताया कि सोमवार की सुबह मुखबिर से अवैध शराब परिवहन की सूचना मिली। जिसमें एक सफेद रंग की बिना नंबर की टाटा 207 पिकअप वाहन माढोताल तरफ से दीनदयाल होते हुए दमोहनाका की ओर अधिक मात्रा में शराब लिए आ रही है। सूचना पर चंडाल भाटा के सामने मेन रोड पर नाकाबंदी की गई। दीनदयाल तरफ से सफेद रंग की पिकअप वाहन आता दिखा। पिकअप वाहन का चालक पुलिस के वाहन को देखकर साई मंदिर के पीछे नट बस्ती तरफ मोड़कर मनमोहन नगर में पिकअप खड़ी कर चालक भाग गया।

सफेद कार्टूनों में मिली लाखों की शराब

पुलिस ने आरोपियों की आसपास तलाश की लेकिन नहीं मिले, पिकअप में नंबर नहीं थे। पिकअप काले रंग के तिरपाल से ढकी थी। वाहन में कागज के सफेद कार्टूनों मे अंग्रेजी में गोवा लिखा था चैक करने पर 69 पेटी मे 3450 पाव अंग्रेजी शराब जिसकी कीमती 4 लाख 50 हजार रुपए की रखी मिली। उक्त शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन जब्त करते हुए बिना नंबर 207 टाटा वाहन के चालक के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए चालक की तलाश पतासाजी जारी है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button