साउथ एक्टर अजित कुमार को एयरपोर्ट पर लगी चोट, अस्पताल में भर्ती; पद्म भूषण अवॉर्ड लेने के बाद चेन्नई लौटते समय हुआ हादसा
Publish Date: 30 Apr 2025, 7:15 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
29 अप्रैल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पद्म भूषण अवॉर्ड लेने के बाद अजित कुमार दिल्ली से चेन्नई लौट रहे थे। जैसे ही वे एयरपोर्ट पहुंचे, फैंस की भारी भीड़ ने उन्हें घेर लिया। इस भीड़ में फंसने के दौरान उनके पैर में हल्की चोट लग गई। चोट लगने के बाद उन्हें बुधवार को चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानें डॉक्टर्स ने क्या कहा ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अस्पताल में अजित कुमार को फिजियोथेरेपी के लिए एडमिट किया गया है। एक सूत्र ने बताया कि उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है और उन्हें बुधवार शाम तक अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।
पहले भी हो चुके हैं हादसे का शिकार
यह पहली बार नहीं है जब अजित कुमार किसी हादसे में घायल हुए हैं। जनवरी 2025 में दुबई 24 आवर्स रेस के लिए ट्रेनिंग के दौरान भी उनका एक्सीडेंट हुआ था, जब उनकी कार बैरियर से टकरा गई थी। उस वक्त भी उन्हें मामूली चोटें आई थीं।
‘गुड बैड अग्ली’ में दिखे थे अजित कुमार
हाल ही में अजित कुमार फिल्म गुड बैड अग्ली में नजर आए थे। अधिक रविचंद्रन द्वारा निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही और इसने वर्ल्डवाइड 243.35 करोड़ रुपए की कमाई की। यह 2025 की सबसे ज्यादा कमाने वाली तमिल फिल्मों में से एक बन गई है।