मध्य प्रदेश

MP: विदिशा जिले के मिशनरी स्कूल पर बच्चों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया हंगामा

मप्र के एक मिशनरी स्कूल के प्रबंधन पर बच्चों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा है। इस आरोप के बाद हिंदू संगठन बजरंग दल और स्थानीय लोगों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की। यह मामला विदिशा जिले के गंजबासौदा में सेंट जोसेफ स्कूल का है।

धर्म परिवर्तन कराकर ईसाई बनाने का आरोप

बजरंग दल के कार्यकर्ता यहां स्थानीय लोगों के साथ सोमवार को पहुंचे और हंगामा किया। उग्र लोगों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन ने 8 बच्चों का धर्म परिवर्तन कराकर उन्हें ईसाई बनाया है। आक्रोशित लोगों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की और पथराव भी किया। इससे इलाके में तनाव भी पैदा हो गया। बिगड़ते हालातों को देखते हुए बड़ी तादाद में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने हालात को काबू में कर मौके से भीड़ को तितर-बितर किया।

स्कूल प्रबंधन ने धर्मांतरण के आरोपों को बताया झूठा

बताया जा रहा है कि हमले के दौरान सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की गणित की परीक्षा स्कूल में चल रही थी। बाद में स्कूल प्रबंधन ने बच्चों का धर्म परिवर्तन कराए जाने के आरोपों को खारिज कर दिया। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि उसने किसी भी बच्चे का धर्म नहीं बदलवाया है। स्कूल के प्रिंसिपल ने धर्मांतरण के आरोपों को झूठा बताया और प्रशासन से कर्मचारियों को सुरक्षा देने की मांग की है।

ये भी पढ़े: BDMS महिला डॉक्टर ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, नोट में लिखा- मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही हूं

संबंधित खबरें...

Back to top button