
भोपाल के कटारा हिल्स इलाके में एक युवक ने अपनी असली पहचान छिपाकर एक युवती के साथ धोखाधड़ी की। युवक ने सोशल मीडिया पर युवती से दोस्ती की, फिर नाम बदलकर उसे शादी का झांसा दिया और मंदिर में उसकी मांग भी भर दी। युवती की शिकायत के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दोस्ती के नाम पर किया विश्वासघात
आरोपी युवक सोहेल खान ने अपनी असली पहचान छिपाकर इंस्टाग्राम पर हिंदू युवती से दोस्ती की थी। उसने खुद को राहुल शर्मा बताकर युवती से मीठी-मीठी बातें करना शुरू किया और धीरे-धीरे उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। एक दिन युवक ने युवती को बहलाकर अपने दोस्त के घर ले जाने की बात की, लेकिन उसे एक सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ गलत काम किया। इस दौरान आरोपी ने युवती को जल्द शादी का वादा भी किया था।
मंदिर में मांग भरने का दावा
आरोपी ने जब युवती पर शादी के लिए दबाव डाला तो उसने लड़की को एक मंदिर ले जाकर उसकी मांग भी भर दी। शंका होने पर कुछ लोगों ने मंदिर के बाहर आरोपी को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की। बाद में पता चला कि युवक का असली नाम सोहेल खान था, न कि राहुल शर्मा जैसा उसने बताया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की।
पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया
पुलिस ने आरोपी सोहेल खान के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया और उसे सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। एडिशनल डीसीपी महावीर सिंह मुजाल्दे ने बताया कि आरोपी और युवती की दोस्ती एक महीने पहले हुई थी और तब उसने अपना नाम राहुल शर्मा बताया था। मंदिर के बाहर पकड़े जाने के बाद युवती ने आरोपी की असल पहचान का खुलासा किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी से पूछताछ जारी है।
ये भी पढ़ें- घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा, अब दिल्ली में कीमत 853 रुपए; 8 अप्रैल से लागू होगी नई दर