अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

सिंगापुर बना दुनिया का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट, टॉप-20 में भी यूएस नहीं

ब्रिटेन की एविएशन रेटिंग प्लेटफॉर्म स्काईट्रैक्स ने जारी की रैंकिंग

लंदन। ब्रिटेन स्थित एविएशन रेटिंग प्लेटफॉर्म स्काईट्रैक्स ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 100 हवाई अड्डों की सूची जारी की है, जिसमें सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे को पहले स्थान पर रखा गया है। स्काईट्रैक्स विश्व हवाई अड्डा अवॉर्ड 2025 की सूची में हमाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (दोहा) को दूसरा और टोक्यो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (हनेडा) को तीसरा स्थान मिला है। चांगी हवाई अड्डे को पहले भी 12 बार यह सम्मान मिल चुका है। स्काईट्रैक्स ने ऐसे हवाई अड्डों को सर्वश्रेष्ठ बताया है, जो विश्व स्तरीय सुविधाओं के मामले में बढ़िया हैं और उनको स्वच्छता, सुंदरता, स्टाफ सेवा और यात्रियों के अनुकूल बेहतर पाया गया है। कनाडा का वैंकूवर हवाई अड्डे ने टॉप 20 में जगह बनाई है, लेकिन अमेरिका टॉप 20 सूची से बाहर है।

भारत की स्थिति 32वें स्थान पर है दिल्ली एयरपोर्ट

विश्व के 100 सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डों की सूची में भारत के 5 हवाई अड्डों को शामिल किया गया है, जो टॉप 30 हवाई अड्डों की सूची से बाहर हैं। दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा सूची में 32वें स्थान पर है, कर्नाटक में बेंगलुरु का केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 48वें स्थान पर, तेलंगाना में हैदराबाद का राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 56वें स्थान पर, महाराष्ट्र में मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 73वें स्थान पर है।

संबंधित खबरें...

Back to top button