
अमृतसर। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की अमेरिका से मौत की खबर सामने आ रही है। अमेरिकी न्यूज चैनल ने दावा किया कि अमेरिका के फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू में मंगलवार यानी कि 30 अप्रैल की शाम 5 बजकर 25 मिनट पर गोल्डी बराड़ को गोलियां मारी गईं। बताया जा रहा है कि पीड़ित सड़क पर ही खड़े थे गोल्डी बराड़ अपने एक साथी के साथ घर के बाहर गली में खड़ा था। इसी दौरान कुछ बदमाश आए और गोलियां मारकर भाग गए। पुलिस द्वारा अभी तक शूट किए गए दोनों युवकों की पहचान नहीं बताई गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि गोल्डी बराड़ की हत्या की जिम्मेदारी उसके विरोधी गैंगस्टर डल्ला और लखबीर ने ली है। दोनों की ओर से दावा किया गया है कि गोल्डी पर उन्होंने दुश्मनी के चलते गोलियां चलवाई हैं।
पंजाब पुलिस के उप निरीक्षक का बेटा है गोल्डी बराड़
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ कनाडा का बड़ा अपराधी था। वह पंजाब पुलिस के उप निरीक्षक का बेटा है। 1994 में मुक्तसर साहिब में पैदा हुए गोल्डी का असली नाम सतिंदरजीत सिंह है। बराड़ के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और हथियारों की तस्करी जैसे लगभग 13 मामले दर्ज हैं। साल 2022 में डेरा समर्थक प्रदीप सिंह कटारिया की हत्या की जिम्मेदारी भी बराड़ ने ही ली थी। वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य था। उसके खिलाफ फ्रांस के इंटरपोल सेक्रेटेरिएट जनरल ने 12 दिसंबर 2022 को रेड कॉर्नर नोटिस और गैर-जमानती वारंट जारी किया था।
2017 में स्टूडेंट वीजा पर गया था कनाडा
गोल्डी को रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) के कहने पर उसे लिस्ट में शामिल किया गया है। कनाडा सरकार की तरफ से “बी ऑन द लुक आउट” (BOLO) सूची में रखा गया है। गोल्डी बराड़ कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस का करीबी है। जो लॉरेंस के तिहाड़ जेल में होने के बाद विदेश में बैठकर उसके गैंग को ऑपरेट कर रहा है। बता दें कि, पंजाब के मुक्तसर का निवासी गोल्डी बराड़ 2017 में स्टूडेंट वीजा पर कनाडा गया था। सिद्धू मूसेवाला की हत्या की कथित रूप से जिम्मेदारी लेने के बाद वह फरार हो गया।
मई 2022 को हुई थी मूसेवाला की हत्या
29 मई, 2022 को सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ था। उसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर मूसेवाला को सरेआम गोलियों से भूना था। मौके पर ही मूसेवाला ने दम तोड़ दिया था। बराड़ पर आरोप है कि उसने लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर मर्डर की प्लानिंग की और अपने शूटरों के जरिये यह हत्यांकाड करवाया। इस मामले में पुलिस ने 34 लोगों को आरोपी बनाया था। बरार पर 16 से अधिक आपराधिक मामले हैं, जिनमें उसकी तलाश चल रही है। पिछले साल पंजाब में एक युवा कांग्रेस नेता गुरलाल सिंह पहलवान की हत्या के मामले में भी कोर्ट ने उसके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था। लेकिन तब वह कनाडा भाग गया था।
One Comment