Mithilesh Yadav
7 Oct 2025
Peoples Reporter
7 Oct 2025
Shivani Gupta
7 Oct 2025
बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विधानसभा में RCB की जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ को लेकर कहा कि हादसे के लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार नहीं है। वहीं, उन्होंने भाजपा सरकार के आरोपों पर अपने रिएक्शन भी दिए है।
दरअसल, IPL 2025 में RCB की जीत के जश्न के दौरान 4 जुलाई को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी। इस भगद़ड में 11 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। जिसके बाद कर्नाटक सरकार पर इसका आरोप लगाया जा रहा था, जिसको लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विधानसभा मे कहा कि ऐसी घटनाएं सिर्फ कर्नाटक में नहीं, बल्कि देश और दुनिया में कई बार हुई हैं। इस हादसे के लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार नहीं है, भगदड़ हमेशा भीड़ के अचानक बेकाबू हो जाने से होती है। बेंगलुरु के लोगों ने RCB की जीत को अपनी जीत माना। इस वजह से भीड़ का नियंत्रण बिगड़ गया और हादसा हुआ।
मुख्यमंत्री ने भाजपा के आरोपों पर कहा कि पिछले 10 सालों में भाजपा शासित राज्यों में भी 20 बार ऐसे हादसे और भगदड़ हुई है। उन्होंने आगे कहा कि जब कोरोना काल में चामराजनगर में ऑक्सीजन की कमी से 36 लोगों की मौत हुई थी, तब भाजपा ने तत्कालीन मुख्यमंत्री बोम्मई को जिम्मेदार और दोषी नहीं कहा था।
26 जुलाई की रिपोर्ट में जस्टिस जॉन माइकल कुन्हा ने चिन्नास्वामी स्टेडियम को बड़े आयोजनों के लिए असुरक्षित बताया था और कहा था कि स्टेडियम में भीड़ नियंत्रण, प्रवेश ,निकासी व्यवस्था, पार्किंग और इमरजेंसी प्लान जैसी सुविधाओं की गंभीर कमी है।
ये भी पढ़ें: ट्रंप ने लगाई भारतीय ट्रक ड्राइवरों के वीजा पर रोक, भारतीय ड्राइवर की लापरवाही से हुआ था बड़ा हादसा