ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के 3 जिलों में एसआईए की छापेमारी, आतंकवादी मामले को लेकर एक्शन

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने आतंकवादी मामले की जांच के सिलसिले में मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के जिलों में कई स्थानों पर छापेमारी की। एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि ये कार्रवाई टेरर केस को लेकर की गई है।

तीन जिलों में की जा रही छापेमारी

एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि छापेमारी बिहार के एक प्रवासी श्रमिक की हत्या की जांच के मामले के लिए की गई थी, जिसे पिछले महीने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने गोली मार दी थी। बिजबेहरा पुलिस थाने में यह मामला दर्ज किया गया था और बाद में इसे आगे की जांच के लिए एसआईए कश्मीर में स्थानांतरित कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि छापेमारी दक्षिण कश्मीर के तीन जिलों में की जा रही है।

जम्मू के खौर सेक्टर में पाक नागरिक हिरासत में

इधर, जम्मू कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को जम्मू शहर के बाहरी इलाके खौर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब एक पाकिस्तानी नागरिक को हिरासत में लिया। पुलिस ने कहा कि खौर के मिलन दी खुई इलाके में आज सुबह एक पाकिस्तानी नागरिक को हिरासत में लिया गया।

पुलिस ने कहा कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ लगता है और उसने अपनी पहचान पाकिस्तान के कराची निवासी 35 वर्षीय जाकिर खान के रूप में बताई है। उसके पास से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला और हो सकता है कि वह अनजाने में इस तरफ चला आया हो। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पाकिस्तानी नागरिक को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें- सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग केस में छठी गिरफ्तारी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य को हरियाणा के फतेहबाद से पकड़ा

संबंधित खबरें...

Back to top button